पहलगाम (Pahalgam terror attack) के बैसरन घाटी (baisaran valley) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स जिपलाइन पर राइड के लिए तैयार है. तभी फायरिंग (ठांय-ठांय) की आवाजें आने लगती हैं. अचानक जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलने लग जाता है. वीडियो सामने आने के बाद सोमवार शाम को NIA ने मुजम्मिल को पूछताछ के लिए फिर बुलाया था.
ADVERTISEMENT
इधर AAJ Tak की टीम मुजम्मिल के घर पहुंची. मुजम्मिल के भाई मुख्तार अहमद कुम्हार ने बताया कि उसका भाई 3 साल से बैसरन घाटी में काम कर रहा है. जब 22 अप्रैल को हमला हुआ तो वह भागकर घर आया और डर गया. वीडियो में जो व्यक्ति 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगा रहा है उसका भाई ही है. मुख्तार अहमद कुम्हार ने आगे कहा- 'आप वीडियो में देख सकते हैं कि मेरे भाई को भी नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है'
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला एक पर्यटक ऋषि भट्ट (गुजरात के रहने वाले हैं) के वीडियो में कैद नजारे के बाद सामने आया. इसमें जिपलाइन (zipline baisaran valley) पर राइड करने के लिए ऋषि भट्ट तैयार हैं. काफी एक्साइटेड हैं. पीछे खड़ा शख्स जिसे मुजम्मिल बताया गया वो जिपलाइन ऑपरेटर है.
तुरंत बदला मुजम्मिल का अंदाज
तभी अचानक गोली चलने की आवाजें आने लगती हैं. मुजम्मिल दबी जुबान से 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाने लग जाता है. बकौल ऋषि वे इस अनहोनी को भांप नहीं पाते हैं. वे एक्साइटेड हैं. हालांकि मुजम्मिल का नारा उन्हें जरूर खटक जाता है क्योंकि बाकी लोगों को जिपलाइन छोड़ते वक्त मुजम्मिल कुछ नहीं बोला था बल्कि नॉर्मल था. अचानक अब्नॉर्मल बिहैवियर दिखा उसका.
ऋषि के वीडियो में कैद हुआ डेंजर व्यू
इधर ऋषि जिपलाइन से स्लाइड करने लगे और वीडियो बनाने लगे. ठांय-ठांय की आवाज के बीच नीचे लोग जमीन पर धड़ाम से गिर रहे थे. हालांकि ऋषि की नजर आसमान में थी पर उनका कैमरा ये सब देख रहा था और रिकॉर्ड कर रहा था. हमले में 26 लोग मारे जा चुके थे. सेना आ चुकी थी. चीख-पुकार मच गई तब ऋषि को पूरा माजरा सामझ में आया. उनके हांथ-पांव कांप रहे थे. जब उन्होंने वीडियो देखा तो दिल दहला देने वाला नजारा उसमें कैद था. ऋषि बच जरूर गए पर मौत के ऊपर से गुजरकर.
Jhelum River Flood: भारत के पानी छोड़ने से डूबा मुजफ्फराबाद ? POK में आपातकाल, मचा हाहाकार
वीडियो देख ऋषि का दिमाग ठनका
इधर वीडियो देखने पर ऋषि को मुजम्मिल की हरकत रिकॉल हो गई. उन्होंने देखा कि जिस ठांय-ठांय को वो अतंकी हमले से जोड़कर नहीं देख पाए थे, दरअसल वे समझ ही नहीं पाए थे कि ये सब क्या हो रहा है... उसपर मुजम्मिल ऐसा रिएक्शन क्यों दे रहा था. फिर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा.
NIA ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया
इधर इस वीडियो को देख NIA (National Investigation Agency) ने मुजम्मिल को दोबारा पूछताछ के लिए पहलगाम पुलिस स्टेशन में बुलाया. मुजम्मिल से पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि वीडियो आने से पहले NIA मुजम्मिल से बतौर जिपलाइन ऑपरेटर और मौके पर मौजूद होने के चलते पूछताछ कर चुकी थी.
Pahalgam terror attack के बाद भारत छोड़ने की बात पर सीमा हैदर कही ये बात, वायरल हो गया वीडियो
इनपुट: अरविंद ओझा
यहा देखें वो वीडियो जिसपर NIA ने मुजम्मिल को दोबारा बुलाया
यह भी देखें
ADVERTISEMENT