Shesh Bharat: तेलंगाना समिट में ट्रंप का बंपर इन्वेस्टमेंट! कांग्रेस शासित प्रदेश में सलमान खान और अजय देवगन ने भी किया मेगा निवेश

Telangana Rising Global Summit : तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट ने इस बार इतिहास रच दिया. समिट को लेकर सीएम रेवंत रेड्डी की महीनों की मेहनत रंग लाती दिख रही है. दरअसल, सलमान खान और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने मिलकर 50 हजार करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट अनाउंस कर दिया. वहीं मेसी की एंट्री ने पूरे इवेंट को और हाईप्रोफाइल बना दिया.

Telangana Rising Global Summit
Telangana Rising Global Summit

रूपक प्रियदर्शी

follow google news

Revanth Reddy Telangana Rising Global Summit : महीनों से तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट की सक्सेस के लिए सीएम रेवंत रेड्डी दिन-रात एक किए हुए थे. राइजिंग समिट में आने के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को भी इनवाइट किया था. मोदी और राहुल तो आए लेकिन इन्वेस्टमेंट जुटाने के जिस मकसद से उन्होंने राइजिंग ग्लोबल समिट किया था उसमें भर-भरकर पैसा आया. इन्वेस्टमेंट करने वाले दो बड़े लोगों में एक्टर सलमान खान भी हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी. 50 हजार करोड़ तो इन दोनों ने ही रेवंत रेड्डी की हथेली पर रख दिए.

Read more!

वैसे तो सलमान खान कभी किसी राजनीति में पड़े नहीं लेकिन पीएम मोदी से दोस्ती के चर्चे रहे हैं. 2014 में बड़ी चर्चा हुई थी जब गुजरात जाकर उन्होंने उत्तरायण पर मोदी के साथ पतंगबाजी की थी. दोस्ती तो आज भी बनी हुई है लेकिन अरसे से दोस्ती में राजनीति नहीं दिखी. उसी दौर में राहुल गांधी से भी सलमान खान की अच्छी दोस्ती हुई थी. तब सलमान ने इतने बड़े फैन थे कि यहां तक कहा था कि राहुल जब कहेंगे कैंपेन करेंगे. 2014 के बाद राजनीति बदल गई. मोदी छाते गए और राहुल मुरझाते रहे. सलमान खान ने भी राजनीतिक मंचों से दूरी बनाए रखी. अब अरसे बाद सलमान खान फिर राजनीति और नेता लोगों के आसपास दिखे हैं. इस बार मंच बीजेपी का नहीं, कांग्रेस का था.

कांग्रेस शासित राज्य में सलमान खान की डील

सलमान खान को एक्टिंग करियर में 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. अब सलमान केवल एक्टर सलमान नहीं रहे. बीइंग ह्यूमन से लेकर फिल्म प्रोडक्शन तक अलग-अलग बिजनेस में हैं. अब सलमान केवल एक्टिंग नहीं करते. फिल्में बनाते भी हैं. अब दायरा और बढ़ा दिया है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट का एलान किया है जिसके लिए बनाई है Salman Khan Ventures Pvt. Ltd नाम की कंपनी. तेलंगाना ऐसा राज्य है जो कांग्रेस शासित है और कांग्रेस के सीएम हैं रेवंत रेड्डी.अक्तूबर में मुंबई में रेवंत रेड्डी और सलमान खान की मुलाकात हुई थी. तब ये लगा कि ये सब कर्टसी कॉल है. अब जाकर खुलासा हुआ तो दोनों तो हजारों करोड़ों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. हैदराबाद में राइजिंग समिट में सलमान खान ब्रैंड एंबेसडर बनकर भी आए और इन्वेस्टर बनकर भी. उन्होंने तेलंगाना में 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है. वो भी ऐसे राज्य में जो कांग्रेस शासित है.

ये पढ़ें: ट्रू कांग्रेसमैन निकले पी. चिदंबरम! 80 साल की उम्र में ऐसे किया साबित, पीछे रह गए राहुल-प्रियंका

तेलंगाना को फिल्मों का हब बनने का प्लान

Salman Khan Ventures Pvt. Ltd ने Bharat Future City में 10 हजार करोड़ के फिल्म स्टूडियो प्रोजेक्ट के लिए रेवंत रेड्डी सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है. Salman Khan Ventures cinematic infrastructure के लिए सारी सुविधाएं तैयार करेगी. अरसे से रेवंत रेड्डी इस कोशिश में जुटे हैं कि तेलंगाना को फिल्मों का हब बनना चाहिए. सलमान खान के इन्वेस्टमेंट से ये सपना पूरा होता दिख रहा है. राइजिंग समिट के साथ हैदराबाद में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 लॉन्च इवेंट में भी सलमान खान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शामिल हुए. सलमान ने खुलकर रेवंत रेड्डी के काम और तेलंगाना के विकास की जमकर तारीफ की. सलमान खान से पहले ही बॉलीवुड की एंट्री हो चुकी है. जुलाई में अजय देवगन भी रेवंत रेड्डी से मिले और तेलंगाना में इन्वेस्टमेंट पर बात की. भारत फ्यूचर सिटी में अजय देवगन भी फिल्म सिटी बनाने पर काम कर रहे हैं.

ये पढ़ें: इंडिगो क्राइसिस ने उड़ाई सरकार की नींद, राहुल के ‘मोनोपॉली’ तंज के बाद क्यों घिर गए एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू?

ट्रंप की कंपनी के बड़े इन्वेस्टमेंट हुए गदगद

इन्वेस्टमेंट जुटाने के लिए रेवंत रेड्डी ने एक शहर बनाया है भारत फ्यूचर सिटी जो हैदराबाद से दो घंटे की ड्राइव पर मीरखानपेट में 765 स्क्ववायर किलोमीटर में फैला है. राइजिंग तेलंगाना रेवंत रेड्डी के लिए कई अच्छी-अच्छी खबरें लाया. दो दिन के समिट के पहले दिन 35 डील साइन हुए. तेलंगाना को 2 लाख 43 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट मिला. रेवंत रेड्डी को दूसरी बड़ी खुशखबरी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नालॉजी ने दी. ट्रंप मीडिया ने तेलंगाना में अगले 10 साल में एक लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है. फिलहाल शुरूआत हुई है 41 हजार करोड़ के शगुन इन्वेस्टमेंट से. हालांकि रेवंत रेड्डी और डोनल्ड ट्रंप की कोई मीटिंग नहीं हुई है. ट्रंप मीडिया ऐंड टेक्नॉलजी ग्रुप के निदेशक एरिक स्विडर ने ग्रुप की ओर से डील डन की. भारत फ्यूचर सिटी में ट्रंप मीडिया इंटरनेशनल मीडिया एंड स्मार्ट टेक्नोलॉजी सेंटर (International Media and Smart Technology Centre) बनाएगा. अमेरिका से बाहर ट्रंप परिवार के सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट में से एक है.इस इन्वेस्टमेंट से रेवंत रेड्डी इतने गदगद हुए उन्होंने हैदराबाद में US Consulate General building की ओर जाने वाले रोड का नाम डोनल्ड ट्रंप एवेन्यू रख दिया.

मेसी की विजिट के लिए रेवंत रेड्डी की घंटों प्रैक्टिस

ट्रंप परिवार अमेरिका से सबसे अमीर परिवारों में से हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से सबसे पावरफुल भी है. भारत में ट्रंप का बिजनेस ट्रंप टावर्स के साथ शुरू हो चुका है लेकिन ट्रंप परिवार डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं करता. ट्रंप टावर्स ब्रैंड लाइसेंसिंग से मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में आया. मतलब ब्रैंड ट्रंप का, काम भारत की कंपनियों का. तेलंगाना का इन्वेस्टमेंट ऐसा होगा जिसमें ट्रंप की कंपनी खुद आकर सब बनाएगी मतलब डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट. रेवंत रेड्डी एक और धमाके में जुटे हैं. भारत दौरे पर आ रहे दुनिया के बड़े फुटबॉलर लियोन मेसी 13 दिसंबर को हैदराबाद में होंगे. खुद रेवंत रेड्डी मेसी के साथ सेरेमोनियल मैच खेलेंगे. तैयारी के लिए रोज घंटों प्रैक्टिस करते हैं रेवंत रेड्डी.

ये भी पढ़ें: वंदे मातरम को लेकर वर्ष 1937 में क्या हुआ था? PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्यों किया इसका जिक्र

    follow google news