PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी ने मानो अपना कब्जा जमा रखा है. इस खिलाड़ी की हर तरफ तारीफ हो रहीं है क्योंकि इसने कुछ ऐसा कर ही दिखाया है जिसने सबकी नजरें उसकी ओर चली गई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं वैभव सूर्यवंशी है जिन्होंने 35 गेंद पर शतक बनाकर एक खिताब अपने नाम कर लिया था. इस मैच के बाद इन्हें खूब सराहा गया और साथ ही अब पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की है.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी इस आईपीएल राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे है और साथ ही इस टीम के ओपनर बैट्समैन भी है. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बदौलत ही टीम मैच जीती थी. साथ ही वैभव के इस धमाकेदार और तेज शतक से वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है.
पीएम मोदी ने कही ये बात
दरअसल, इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार कर रहा है. 4 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे. इसी दौरान संदेश देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने वैभव के लेकर कहा कि,
हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा.
इस संदेश के बाद ये तो साफ हो गया है कि वैभव की इस शानदार प्रदर्शन से खुद नरेंद्र मोदी भी काफी प्रभावित है और यहीं वजह है जो वे खुद को इनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए.
ये भी पढ़ें: 14 साल या उससे ज्यादा? वैभव सूर्यवंशी ने अपनी असली उम्र पर तोड़ी चुप्पी!
वैभव ने अपने नाम किया ये खिताब
आईपीएल 2025 का 47वां मैच गुजरात टाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच था. टाइंट्स ने रॉयल्स को 210 रनों का टारगेट दिया था. फिर राजस्थान की ओर से उतरे वैभव ने पहले मात्र 17 गेंदों में धुंआधार पारी खेलते हुए 50 रन बनाए. अपनी पारी को आगे रखते हुए फिर उन्होंने 35 गेंद में ही शतक जड़ दिया जिसकी बदौलत 16वें ओवर में ही राजस्थान जीत गया. इतने कम गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव दूसरे खिलाड़ी है. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. तीसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक बनाया था.(पूरी खबर यहां पढ़ें)
वैभव के लिए माता-पिता ने किया संघर्ष
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे. वे क्रिकेटर नहीं बन सके तो ये सपना बेटे वैभव के साथ जीने लगे. बेटे को शुरूआती ट्रेनिंग इन्होंने ही दी.पिता संजीव ने अपने बेटे की क्रिकेटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए खेती की जमीन तक बेच दी. मां हर रोज़ सुबह चार बजे उठती, खाना बनाती और फिर वैभव के प्रशिक्षण के लिए रवाना कर देती.(पूरी खबर यहां पढ़ें)
यह खबर भी पढ़ें: 14 साल उम्र में IPL डेब्यू मैच में धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी कौन हैं, जिनके दीवाने हुए गूगल के CEO!
ADVERTISEMENT