बिना AC-Cooler के इन 7 आसान तरीकों से घर को रखे ठंडा
न्यूज तक
21 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 21 2025 5:30 PM)
Ghar ko thanda kaise rakhe: गर्मियों के दिनों में धुप तेज होने की वजह से अक्सर घर की छत और दीवारें गर्म हो जाती है. जिससे कमरा गर्म हो जाता है और गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में बहुत से लोगों के पास न तो AC होता हो और न ही कूलर की व्यवस्था. वो अपने कमरे का तापमान ठंडा रखने के लिए जद्दोजहत करते रहते हैं. चलिए यहां जानते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय हैं जो आपके रूम को ठंडा करने में मदद कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT


1/7
|
ब्लैकआउट कर्टेन्स और ब्लाइंड्स का उपयोग करें
गर्मियों में सूरज की तेज किरणों के कारण घर की छत और दीवारें बहुत गर्म हो जाती है. ऐसे में इन्हें रोकने के लिए ब्लैकआउट पर्दे और ब्लाइंड्स बेहद असरदार हैं. ये मोटे कपड़े खास सामग्री बांस, मेश अदि से बने होते हैं और कमरे का टेम्परेचर को ठंडा बनाए रखते हैं.


2/7
|
छत पर चूने की पुताई कराएं
सफेद चूना सूर्य की किरणों को परावर्तित करता है, जिससे छत गर्म नहीं होती. यह एक सस्ता और नेचुरल तरीका है, जो घर के अंदर का टेम्परेचर को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
ग्रीन शेड नेट्स का इस्तेमाल करें
ग्रीन शेड नेट्स छत पर सीधी धूप को रोकने का बेहतरीन तरीका हैं. यह जाल गर्मी कम करने में मदद करता है और अलग-अलग डेंसिटी में उपलब्ध होता है, जिसे जरूरत के अनुसार लगाया जा सकता है


4/7
|
एग्जॉस्ट फैन और ठंडे पानी का पोछा
एग्जॉस्ट फैन गर्म हवा को बाहर निकालकर घर में ठंडक बनाए रखता है. इसके साथ ही, ठंडे पानी से फर्श पर पोछा लगाने से भी कमरे का तापमान कम होता है और ताजगी बनी रहती है.
ADVERTISEMENT


5/7
|
इनडोर प्लांट्स और बाल्टियों में पानी रखें
कुछ इनडोर प्लांट्स हवा को शुद्ध करते हैं और नमी छोड़ते हैं, जो गर्मियों में नेचुरल एयर कंडीशनर का काम करते हैं. साथ ही, पानी से भरी बाल्टियां वाष्प बनाकर वातावरण को ठंडा करती हैं.


6/7
|
रूफटॉप गार्डन और वर्टिकल गार्डन अपनाएं
छत पर बगीचा या दीवारों पर वर्टिकल गार्डन गर्मी को अवशोषित करते हैं. ये तकनीकें तापमान कम करने में मदद करती हैं और घर को सुंदरता के साथ-साथ ठंडक भी देती हैं. हालांकि, ये तरीका तुरंत असर नहीं कर सकता है. इसकी तैयारी पहले से ही करनी पड़ती है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
हल्के रंगों और एलईडी बल्बों का प्रयोग करें
हल्के रंग की चादरें और पर्दे गर्मी कम करते हैं, ये सूरज की किरणों परावर्तित करते हैं. साथ ही, कम वॉट के एलईडी बल्ब इस्तेमाल करें, क्योंकि ये कम गर्मी पैदा करते हैं और बिजली की बचत भी करते हैं.
ADVERTISEMENT
