अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी अपर्णा यादव के लिए एक और पोस्ट किया गया है. इसबार लिखा गया है- ''अपर्णा ने मेरी मां, मेरे पिता, मेरे भाई सबसे मेरे संबंध तोड़ दिए, केवल खुद के फेमस होने के लिए.'' एक बार तलाक और दूसरी बार पत्नी के ऊपर आरोप वाले इस पोस्ट के बावजूद प्रतीक यादव की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं अपर्णा यादव की टीम और उनके भाई का दावा है कि प्रतीक का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि मामले में अपर्णा यादव का भी कोई सीधा रिएक्शन या पोस्ट सामने नहीं आया है. प्रतीक के इंस्टा अकाउंट पर सामने आए दूसरे पोस्ट में अपर्णा की तस्वीर है. उसपर लिखा है- 'मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी झूठी.'
ADVERTISEMENT
मुलायम सिंह यादव के सौतेले बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सियासत और परिवार दोनों में हलचल मचा दी है. अपर्णा यादव के भाई अमन की तरफ से दावा किया गया है कि प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका है. हालांकि, अभी तक न तो प्रतीक यादव की ओर से और न ही अपर्णा यादव की ओर से इस दावे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है. न अकाउंट हैक होने की पुष्टि हुई है और न ही इस दावे का खंडन सामने आया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर वाकई अकाउंट हैक हुआ है, तो इस पर चुप्पी क्यों है? प्रतीक और अपर्णा के बीच सबकुछ ठीक है?
पहले पोस्ट में तलाक की घोषणा
पोस्ट में अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसमें कहा गया था कि केवल अपनी प्रसिद्धि, प्रभाव और सार्वजनिक पहचान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं. साथ ही दावा किया गया कि निजी रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी के चलते उनका वैवाहिक जीवन लगातार तनावपूर्ण होता चला गया. पोस्ट में प्रतीक की तरफ से लिखा गया है- ''मैं बहुत जल्द तलाक लेने जा रहा हूं.'' सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे और मामला केवल निजी विवाद तक सीमित नहीं रहा. पोस्ट वायरल होने के बाद ये सवाल भी उठने लगे कि जिस शादी को कभी मजबूत और स्थिर माना जाता था, वो आखिर इस मोड़ तक कैसे पहुंच गई.
कौन हैं प्रतीक यादव?
प्रतीक यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. साधना गुप्ता की पहली शादी चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी, जिनसे 1989 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद साधना गुप्ता की शादी मुलायम सिंह यादव से हुई और उसी के बाद मुलायम सिंह यादव ने प्रतीक को अपना लिया. इसी रिश्ते की वजह से प्रतीक यादव, अखिलेश यादव के सौतेले भाई माने जाते हैं और यादव परिवार का हिस्सा हैं.
राजनीति से दूरी, फिटनेस और एनिमल लवर हैं प्रतीक
राजनीतिक परिवार में जन्म और परवरिश के बावजूद प्रतीक यादव ने खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखा. जहां यादव परिवार की पहचान सियासत से जुड़ी रही, वहीं प्रतीक ने अपना रास्ता अलग चुना. वे रियल एस्टेट और फिटनेस के कारोबार से जुड़े रहे हैं. लखनऊ में उनका 'द फिटनेस प्लैनेट' नाम से जिम है, जो उनकी फिटनेस के प्रति रुचि को भी दर्शाता है. इसके साथ ही प्रतीक यादव पशु कल्याण के क्षेत्र में भी काम करते हैं. वे खास तौर पर गायों और कुत्तों के लिए काम करते रहे हैं, जिससे उनकी पहचान एक एनिमल लवर के तौर पर भी बनी है.
यहां देखें नया पोस्ट!
कैसे मिले प्रतीक और अपर्णा?
प्रतीक यादव और अपर्णा बिष्ट यादव की कहानी भी लंबे समय से चर्चा में रही है. दोनों की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के अलग-अलग स्कूलों में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साल 2000 से एक-दूसरे को जानते हैं. समय के साथ ये जान-पहचान दोस्ती और फिर रिश्ते में बदली. दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. परिवारों की रजामंदी के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे.
सैफई में धूमधाम से हुई दोनों की शादी
प्रतीक और अपर्णा की शादी 2011 में यादव परिवार के पैतृक गांव सैफई में हुई. ये शादी बेहद हाई प्रोफाइल रही. इसमें राजनीति, फिल्म और उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए थे. इस शादी ने उस वक्त ये संदेश दिया था कि यादव परिवार में सब कुछ सामान्य और एकजुट है. शादी के बाद दोनों की पारिवारिक जिंदगी भी अक्सर सार्वजनिक मंचों और पारिवारिक आयोजनों में दिखाई देती रही. दोनों की दो बेटियां हैं.
समय-समय पर प्रतीक यादव और अपर्णा यादव कई मौकों पर साथ नजर आते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ली गई एक सेल्फी में दोनों को खुश देखा गया था. ये तस्वीर भी काफी चर्चा में रही थी. पिछले साल नवंबर में अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी में भी ये जोड़ी अपनी बेटियों के साथ सैफई में नजर आई थी. वहां दोनों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और परिवार के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया था. ऐसे मौकों पर उनकी मौजूदगी से ये संकेत मिलता रहा कि पारिवारिक रिश्ते सामान्य हैं.
अपर्णा यादव अपनी बेटियों के साथ अक्सर सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर नजर आती रही हैं. वे बेटियों के साथ तस्वीरें भी साझा करती रही हैं. बीते साल 16 दिसंबर को उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें प्रतीक यादव मूर्तियों पर जल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे थे. उस पोस्ट में अपर्णा ने प्रतीक यादव को टैग करते हुए उनका आभार भी जताया था. ये पोस्ट भी उस समय सामान्य पारिवारिक तस्वीर के तौर पर देखी गई थी.
अब अचानक क्या हुआ?
19 जनवरी को अचानक प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया और पूरी तस्वीर बदल गई. इस पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए और उनसे तलाक लेने की घोषणा की. उन्होंने अपर्णा को स्वार्थी बताते हुए लिखा कि उन्होंने उनके पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए. प्रतीक ने ये भी आरोप लगाया कि अपर्णा का एकमात्र लक्ष्य मशहूर और प्रभावशाली होना है. पोस्ट में उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही और यह भी लिखा कि अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है. उन्होंने लिखा कि उन्होंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और यह उनका दुर्भाग्य था कि उन्होंने अपर्णा से शादी की.
ADVERTISEMENT

