तीसरी शादी करने की तैयारी में थी पत्नी, जब पति को पता चला तो... कानपुर का शॉकिंग मामला

कानपुर के बंबुरिहा गांव में बाबूराम पर अपनी पत्नी को गला घोंटकर मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद बाबूराम ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. मामले में परिजानों ने बताया है कि पत्नी किसी अन्य युवक से शादी करने की योजना बना रही थी और इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Kanpur News
Kanpur News

रंजय सिंह

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा फिर खुद भी अपनी जान दे दी. दरअसल पति को अपनी पत्नी के किसी दूसरे युवक से शादी करने की योजना का पता चला था. इस पर जब पति ने उसको ऐसा करने से मना किया तो पत्नी नहीं मानी. ऐसे में आरोप है कि पति ने रात में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद की भी अपनी जान ले ली.

Read more!

जानकारी के अनुसार, कानपुर के बंबुरिहा गांव के रहने वाले बाबूराम की पत्नी शांति एक युवक से बात करती थी. पति के बार-बार टोकने के बावजूद शांति ने बात करना जारी रखा. इस बीच रविवार रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद अगली सुबह बच्चों ने अपनी मां को जमीन पर पड़ा हुआ पाया और पिता को छत की बल्ली से लटका देखा. ये देखकर उनकी चीख पुकार मच गई.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, बाबूराम गौतम ने पहली शादी 2009 में शाहपुर की ननकी से की थी. इससे उनकी दो बेटियां हुई. कुछ समय बाद परिवार में कलह होने लगी. इस वजह से लगभग नौ साल पहले ननकी उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद बाबूराम ने 2018 में महाराजपुर के सरसौल की शांति से दूसरी शादी की. इस विवाह से दंपति के तीन बच्चे हुए. हालांकि, कुछ समय बाद ही ये रिश्ता भी टूट गया.

परिवार के सदस्यों के अनुसार, पिछले दो महीने से शांति लगातार किसी अंजान लड़के से बात कर रही थी. ऐसे में जब बाबूराम ने इसका विरोध किया तो पत्नी ने साफ कह दिया कि "मैं तुमसे नहीं, अब उससे शादी करूंगी." ये सुनकर बाबूराम को गुस्से आ गया और रविवार रात दोनों के बीच छगड़ा हुआ. आरोप है कि पति ने पहले पत्नी को गला दबाकर मारा और फिर खुद भी अपनी जान ले ली.

ये पढ़ें: दो सगी बहनें ने शादी के 10 साल बाद आपस में पतियों की अदला-बदली, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान!

बेटी ने बताया क्या हुआ था उस रात

इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक बाबूराम की बेटी ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को मम्मी और पापा के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था. पापा ने मम्मी से उस लड़के से बात न करने को कहा, जिस पर मम्मी ने पलटकर जवाब दिया कि अब वह उसी से शादी करेंगी. इसके बाद पापा शांत हो गए. सबने खाना खाया और सो गए. सुबह उठकर देखा तो मां फर्श पर थी और पिता का शव बल्ली पर लटका हुआ था.

घटना वाली रात युवक के संपर्क में थी शांति

वहीं, अब पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. शुरूआती जांच में शांति के गले पर दुपट्टे के निशान मिले हैं. इससे पुलिस ये मान रही है कि पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की गई और फिर पति ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कॉल डिटेल्स से ये पुख्ता हो गया है कि घटना वाली रात मृतका के मोबाइल पर उसी युवक का कॉल आया था, जिससे वो संपर्क में थी. पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है ताकि उस युवक की पहचान की जा सके.

ये पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागी 4 बच्चों की मां...पति ने वीडियो में रोते-रोते सुनाई आपबीती और फिर उठाया खौफनाक कदम

तीसरी शादी की धमकी बनी मौत का कारण

बताया जा रहा है कि शांति जिस युवक से संपर्क में थी वो घाटमपुर का निवासी था. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि वे जल्द ही विवाह करने की योजना बना रहे थे. बाबूराम ने जब ये सुना तो उसने गुस्से में पत्नी को कहा कि वाे पहली पत्नी को छोड़कर आया और तीन बच्चों का पिता है, ऐसे तुम अब तीसरी शादी की बात कर रही हो. दावा है कि पत्नी ने इसके जवाब में कहा कि "हां, मैं करूंगी तीसरी शादी". बता दें कि बाबूराम की ये दूसरी शादी थी. वहीं उसकी पत्नी अब तीसरी शादी करने की तैयारी में थी.

पुलिस ने क्या बताया

एसीपी अभिषेक पांडेय ने पुष्टि की कि सोमवार सुबह 112 नंबर पर महाराजपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर महिला के गले पर निशान पाए गए और पुरुष फांसी पर लटका मिला. पुलिस परिजनों और गांववालों से पूछताछ कर रही है. एसीपी ने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल की कॉल डिटेल्स से ही इस पूरे मामले की सच्चाई और घटना के सही क्रम का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: कौन है हरिओम वाल्मीकि? रायबरेली में जिन्हें भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला!

    follow google news