कौन है हरिओम वाल्मीकि? रायबरेली में जिन्हें भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला!
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि नामक दलित युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामले में अब कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल जा रहे एक दलित युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. शख्स को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अब घटना की वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पिटाई के दौरान युवक ने राहुल गांधी का नाम लिया था. हालांकि 'न्यूज तक' इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
क्या था मामला?
ये घटना रायबरेली के फतेहपुर के सदर इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यहां हरिओम नामक एक युवक 2 अक्टूबर को रात के समय अपने ससुराल नई बस्ती (ऊंचाहार) जा रहा था. इस बीच ग्रामीणों उसे चोर समझकर डाडेपुर सड़क पर रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
मौके पर ही हो गई मौत
हरिओम को इतने भयानक तरीके से पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में मृतक के पिता गांगा दीन ने पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर उन्हें अरेस्ट कर लिया. वहीं मामले में रायबरेली के एसपी ने ऊंचाहार कोतवाल समेत हलका इंचार्ज के साथ ही 3 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया.
यह भी पढ़ें...
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अभी तक आरोपी विपिन कुमार, वैभव सिंह, सुरेश कुमार, विजय मौर्य और सहदेव को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान तेज कर दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कौन है हरिओम वाल्मीकि?
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम हरिओम वाल्मीकि था. उसके पिता का नाम गंगादीन है. 38 वर्षीय हरिओम शादीशुदा था. उसकी पत्नी पिंकी देवी अक्सर अपने मायके में ही रहती थी. घटना वाले दिन मृतक हरिओम अपनी ससुराल जा रहा था. मृतक के परिवार में उसकी मां, 2 बहने और एक भाई है. हरिओम की एक 12 साल की बेटी भी है.
राहुल गांधी ने मृतक के परिवार से की बात
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि रायबरेली में एक दलित युवक के साथ हुई भीषण लिंचिंग की घटना पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है.
खेड़ा के मुताबिक, घटना के दौरान जब युवक को लाठियों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा जा रहा था तो युवक ने अपने अंतिम क्षणों में आखिरी उम्मीद के रूप में राहुल गांधी का नाम लिया. उन्होंने बताया की राहुल गांधी ने मृतक युवक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और इस असहनीय दुख की घड़ी में उनके प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: कहीं आप भी ये कफ सिरप बच्चों को तो नहीं पिला रहे, कई राज्यों में मौतों के बाद UP में जारी हुआ ये एक आदेश