Uttar Pradesh News: "मेरे पति मुझे सपाेर्ट नहीं करते, मैं अब अपनी महिला मित्र के साथ रहना चाहती हूं." ये बात सहारनपुर की रहने वाली एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ने कही है. हैरानी की बात है कि महिला के 3 बच्चे भी हैं. दावा है कि एक हिंदू युवती सहारनपुर पहुंचकर एक अन्य शादीशुदा महिला के रहने की जिद करने लगी. दोनों महिलाओं का कहना है कि वो एक दूसरे के साथ पति और पत्नी की तरह रहना चाहते हैं. उधर मुस्लिम महिला के पति का कहना है कि वो दोनों काे साथ रखने को तैयार है. हालांकि, युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी की मानसिक स्थिति खराब है. दूसरे पक्ष के लोगों ने उसका ब्रेनवॉश किया है. अब मामला सामने आते ही घर परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है. फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकर दिया है.
ADVERTISEMENT
ऐसी हुई थी दोनों के बीच दोस्ती
युवती ने बताया कि महिला से उसकी दोस्ती ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो ये दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती का कहना है कि जब वे घूमने गईं थी तो इस दौरान दाेनों की बीच नजदीकियां बढ़ी और रिश्ता मजबूत हो गया. युवती ने दावा किया कि इस रिश्ते को रोकने के लिए उसके परिजनों ने उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं, उसे जबरन इलाज के नाम पर मानसिक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. इसी बीच जब वो डिस्चार्ज हुई तो सीधा मुस्लिम महिला के पास सहारनपुर पहुंच गई.
पति दोनों को साथ रखने के लिए तैयार
इधर सहारनपुर निवासी मुस्लिम महिला ने कहा कि वो शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. महिला ने आराेप लगाया कि शादीशुदा जीवन में उसे कभी पति से कोई सपोर्ट नहीं मिला. उसने बताया कि उसकी पहचान ऑनलाइन प्लोटफर्म के जरिए एक दूसरी युवती ने साथ हुई. दोनों के बीच बातें शुरू हुई तो रिश्ता गहरा होता गया. इस बीच युवती के साथ उसक भावनात्मक जुड़वा हो गया. महिला का कहना है कि उसके पति को इस रिश्ते के बारे में पता है और वो चाहते हैं कि दोनों ही महिलाएं उसके साथ घर में साथ रहें. लेकिन इससे पहले युवती को उनके साथ (पति) कोर्ट मैरिज करनी होगी. हलांकि, दोनों महिलाओं ने उसकी इस डिमांड को मानने से मना कर दिया है.
मां ने कहा बेटी की मानसिक स्थिति खराब
वहीं, मामले में युवती की मां ने कहा कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति खराब है. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने बेटी का ब्रेनवॉश किया है. उन्होंने कहा कि बेटी का उपचार चल रहा है. इससे पहले भी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया जा चुका है. दो दिसंबर को बेटी को डॉक्टर ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया था. इसके बाद वो चार तारीख को फिर से महिला के पास चली गई. ये हमारी बच्ची के साथ गलत करना चाह रही है. इनके बड़े गिरोह से हाथ मिले हुए हैं. हम हिंदू हैं, हमारी मर्यादा बहुत नाजुक होती है. मां का कहना है कि वो इस मामले में बार एप्लिकेशन दे चुकी है. इस पर बरेली पुलिस ने कहा कि लड़की से बयान दर्ज होंगे. लेकिन लड़की ठीक ही नहीं है. इलाज चल रहा है. अब फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. वहीं, युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से साफ मना कर दिया है.
युवती ने कहा घरवाले कर रहें हैं टॉर्चर
उधर युवती ने कहा कि मैं शाहजहांपुर से आई हूं. महिला मेरी दोस्त है. युवती ने कहा कि हम साथ रहना चाहते हैं. हालांकि, ये शादीशुदा हैं. इसके पति हैं. महिला ने दावा कि इस रिश्ते की वजह से मेरे माता-पति ने मुझे शाॅक तक लगवाया है. इस वहज से मेरी मेमोरी तक लॉस हो गई है. मुझे बहुत टॉर्चर किया गया है, जिससे की महिला के साथ न रह सकूं. युवती ने कहा कि हम 5 साल से एक दूसरे को जानते हैं और मेरी दोस्त अपने पति से तलाक ले रही है. युवती ने कहा कि मेरी मम्मी मुझे लेने आई हैं. वो मुझे बहुत टॉर्चर करतीं हैं. मेरा कोई भाई नहीं है. मेरी एक छोटी बहन है. युवती ने धमकी देते हुए कहा कि हमें साथ नहीं रहने दिया तो हम खुद को नुकसान पहुंचा लेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में प्रेमिका के बेड में मिला प्रेमी आलीम, पति-ससुर ने धूमधाम से करवाई दोनों की शादी!
ADVERTISEMENT

