अयोध्या में प्रेमिका के बेड में मिला प्रेमी आलीम, पति-ससुर ने धूमधाम से करवाई दोनों की शादी!

अयोध्या के बभनगवा गांव में एक अनोखी शादी हुई है. शादीशुदा महिला का प्रेमी उसके घर के बेड के अंदर छिपा हुआ मिला. यह मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन आपसी बातचीत और सहमति से सुलझा लिया गया.

ayodhya
ayodhya
social share
google news

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहित महिला अपने प्रेमी को घर में बेड के भीतर छिपाए बैठी मिली. गांववालों ने शक होने पर बेड खुलवाया तो अंदर से युवक बाहर निकला. जिसके बाद ये इलाके में इस मामले की चर्चा होने लगी. 

गांव ने युवक को समझा चोर!

जानकारी के अनुसार, देर रात गांव का निवासी आलीम अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. ग्रामीणों ने उसे पहले चोर समझ लिया, जिसके बाद गांव वालों ने उसका पीछा किया तो आलीम छुपते-छुपते प्रेमिका के घर पहुंच गया. महिला ने प्रेमी को बचाने के लिए बेड के अंदर छिपा दिया.

लेकिन गांव वाले महिला के घर तक आ गए. उन्होंने महिला से कहा कि आपके घर में चोर घुसा है. लेकिन महिला गांव वालों की बातों से इनकार करती रही. लेकिन जब लोगों ने बेडरूम की तलाश ली और बेड खोलकर देखा तो वहां आलीम मिला.  

यह भी पढ़ें...

ससुर की शिकायत के बाद पुलिस ने बुलाए दोनों पक्ष

इसके बाद मामले की जानकारी महिला के ससुर ने थाना पूराकलंदर में दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और पूछताछ की. थाने में बातचीत के दौरान माहौल पूरी तरह बदल गया.

पुलिस ने महिला के पति से बात की. महिला का पति विदेश मे ंरहता है. बातचीत के बाद हैरान करने वाली वाकया हुआ. महिला के पति ने कहा कि मेरी पत्नी की शादी इसके प्रेमी से करवा दी जाए.  

पति ने फोन पर ही दी शादी की मंजूरी

पति ने पुलिस बातचीत के दौरान स्पष्ट कहा कि वह पत्नी और उसके प्रेमी की शादी के लिए राजी है. ससुर ने भी लिखित में बताया कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और विवाह के लिए अपनी सहमति देते हैं.

गांव की मौजूदगी में कराई गई शादी

पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाई गई. गांव में इस अनोखी सहमति-शादी को लेकर खुशी का माहौल है. स्थानीय लोग इसे समझदारी और सामाजिक सहमति का दुर्लभ उदाहरण बता रहे हैं. यह पूरा मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

वीडियो देखिए

 

    follow on google news