अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. आए दिन उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग हो रही है. इसी सिलसिले में ल्मोड़ा के चौहानबाटा में 8 जनवरी को प्रदर्शन किया गया. इसमें स्थानीय लोग शामिल हुए. इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. इस वीडियो में एक युवती जिनका नाम भारती पांडे है, वो धामी सरकार पर खूब अटैकिंग हैं.
ADVERTISEMENT
भारती कहती हैं कि उन्हें भी शराबियों एक बार परेशान किया था. जब वो थाने में मामला दर्ज कराने गईं तो पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की. भारती का कहना था कि वे भी भुग्तभोगी हैं. उन्होंने समाज पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग मां-बहन की गालियां देते हैं...ये इन लोगों की बलात्कारी सोच ही है. भारती यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. अंकिता भंडारी केस में VIP नाम आने पर मचे बवाल के बाद भारती ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखते हुए धामी सरकार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जूते मारकर भागने की बात कह दी.
ब्राह्मणवादी...ये सुनते ही भड़का शख्स
भारती पांडे ने कहा- ''हमारा तंत्र शराबियों के पक्ष में है...बलात्कारियों के पक्ष में है...मनुवादियों के पक्ष में है और ब्राह्मणवादियों के पक्ष में है.'' इतने सुनते ही भीड़ से एक शख्स सामने आए. इनका नाम वैभव बताया जा रहा है. वैभव ने भारती को रोका और कहा...ऐ...ये क्या ब्राह्मणवादी. what is brahmanwadi? वैभव और भारती में बहस हो गई. वहां मौजूद पुलिसकिर्मियों ने वैभव को रोक और महिला पुलिसकर्मियों ने भारती और अन्य युवतियों को रोका. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
ज्योति अधिकारी ने ऐसा क्या कहा कि दर्ज हो गया केस?
अंकिता भंडारी को लेकर हल्द्वानी में हो रहे प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने दरांती दिखाते हुए पहाड़ की महिलाओं और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. ये पूरा मामला यहां जानें
अंकिता हत्याकांड: कई दिनों तक गायब रहने के बाद सामने आईं उर्मिला सनावर, फेसबुक पर दुष्यंत गौतम को लेकर लिखा ये पोस्ट
अंकिता भंडारी मर्डर केस में नया मोड़, वीडियो से मामले को नया एंगल देने वाली उर्मिला सनावर और उनके कथित पति राठौड़ पर केस दर्ज

