18 अगस्त को बन रहा गजकेसरी राजयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से आएगा खूब पैसा

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति जीवन पर बड़ा असर डालती है. चंद्रमा सबसे तेज चलने वाला ग्रह है. यह हर ढाई दिन में राशि बदलता है. इससे कई योग बनते हैं. 18 अगस्त 2025 को चंद्रमा मिथुन राशि में आएगा. वहां गुरु और शुक्र पहले से मौजूद हैं.

2

2/7

इससे त्रिग्रही योग और गजकेसरी राजयोग बनेगा. यह योग शुभ माना जाता है. 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन तीन राशियां खास फायदे उठाएंगी. आइए जानते हैं इन राशियों और उनके लाभ के बारे में.

3

3/7

चंद्रमा 18 अगस्त को दोपहर 2:29 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. यह 20 अगस्त शाम 6:34 बजे तक रहेगा. इस दौरान कई लोगों को लाभ होगा. गजकेसरी राजयोग से धन, सफलता और खुशी मिल सकती है.

4

4/7

मिथुन राशि वालों के लग्न में चंद्रमा और गुरु का योग बनेगा. इससे गजकेसरी राजयोग मजबूत होगा. यह योग जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. परिवार में खुशी बढ़ेगी. संतान से अच्छी खबर मिल सकती है. जैसे शिक्षा या करियर में सफलता. छात्रों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा. 
 

5

5/7

तुला राशि वालों के नवम भाव में यह राजयोग बनेगा. इससे भाग्य मजबूत होगा. अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. धार्मिक यात्रा या पूजा हो सकती है. ध्यान और मंत्र जप से शांति मिलेगी. लंबे समय की मेहनत सफल होगी. रुके काम बनेंगे. भाई-बहनों का साथ मिलेगा.

6

6/7

कुंभ राशि वालों को गजकेसरी राजयोग से बड़ा फायदा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के कई रास्ते खुलेंगे. पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी. कमाई बढ़ेगी. नौकरी की तलाश में सफलता मिलेगी. काम करने वालों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी हो सकती है. 

7

7/7

ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि गजकेसरी राजयोग दुर्लभ है. यह 2025 में खास महत्व रखता है. अगर आप इन राशियों में हैं, तो सकारात्मक रहें. मेहनत जारी रखें. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिषी से सलाह लें. यह योग सभी के जीवन को बेहतर बना सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp