सूर्य और बृहस्पति की युति से बदलेगी किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

जून महीने में सूर्य और बृहस्पति का विशेष संयोग बन रहा है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य को मान-सम्मान, आत्मविश्वास और सरकारी क्षेत्र से जुड़ी सफलता का प्रतीक माना जाता है. वहीं बृहस्पति को ज्ञान, धन और समृद्धि का कारक कहा गया है. 

2

2/6

इन दो ग्रहों की युति मिथुन राशि में बन रही है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं किन राशियों की किस्मत चमक सकती है.

3

3/6

कन्या राशि – करियर और बिजनेस में उछाल के संकेत, इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-बृहस्पति की युति बेहद शुभ रहने वाली है. यह संयोग आपके कामकाजी जीवन में सफलता के रास्ते खोलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का मौका मिल सकता है. साथ ही करियर से जुड़ी नई योजनाओं पर काम शुरू होगा. व्यवसाय कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. व्यापार का विस्तार हो सकता है और नई साझेदारी से लाभ मिलेगा. यह समय मेहनत का पूरा फल देने वाला रहेगा.

4

4/6

तुला राशि – भाग्य देगा पूरा साथ, तुला राशि वालों के लिए यह ग्रह संयोग किस्मत का दरवाज़ा खोल सकता है. आपकी राशि से नवम भाव में बन रहा यह योग आपको तरक्की के नए अवसर देगा. इस दौरान विदेश यात्रा या किसी खास धार्मिक यात्रा की संभावना है. नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. आपके कार्यों की तारीफ होगी और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. व्यापारी वर्ग को नए कॉन्ट्रैक्ट और बड़े लाभ मिलने के योग हैं. साथ ही किसी मांगलिक कार्य में भी आप शामिल हो सकते हैं.

5

5/6

मीन राशि – संपत्ति और सुख-सुविधा में वृद्धि, मीन राशि के लिए यह संयोग विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. घर, वाहन या किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के अवसर बनेंगे. आपके काम की सराहना होगी. व्यापारियों के लिए भी समय फायदेमंद रहेगा. संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ मिलने की संभावना है. पारिवारिक माहौल सकारात्मक रहेगा और माता से संबंधों में मजबूती आएगी.

6

6/6

सूर्य और बृहस्पति का यह खास योग कुछ राशियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. हालांकि, ग्रहों के प्रभाव व्यक्ति की कुंडली पर भी निर्भर करते हैं, इसलिए सही मार्गदर्शन के लिए किसी जानकार ज्योतिषी से सलाह जरूर लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp