Tri Ekadash Yog 2025: 26 मई को खुलेगा किस्मत का ताला! शनि-बुध का महासंयोग इन 3 राशियों को बना देगा मालामाल!
Tri Ekadash Yog 2025: 26 मई 2025 को शनि और बुध के त्रिएकादश योग से तीन राशि वालों को बड़ा लाभ मिलेने वाला है. जानिए इस शुभ योग से कैसे बदलेगी इनकी किस्मत.
ADVERTISEMENT

1/8
26 मई 2025 को सुबह 7:13 बजे शनि और बुध एक-दूसरे से 60 डिग्री की स्थिति में आएंगे, जिससे त्रिएकादश योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में इसे "लाभ दृष्टि" कहा गया है, जो विशेष रूप से तीन राशियों के लिए अत्यधिक शुभ फलदायी मानी जा रही है.

2/8
क्या है शनि-बुध का त्रिएकादश योग?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब दो ग्रह लाभ दृष्टि बनाते हैं, तो जीवन में आर्थिक, मानसिक और सामाजिक लाभ की संभावनाएं बढ़ती हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब ढाई साल के बाद शनि अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि से मीन राशि में आए है. वे 2027 तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान वो किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि डाल लेंगे, जो कुछ राशियों की किस्मत को चमका सकता है.

3/8
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए त्रिएकादश योग राहत लेकर आएगा. लंबे समय से चल रही बाधाएं खत्म होंगी. शिक्षा, करियर और संचार कौशल में प्रगति दिखेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी. भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे.

4/8
शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. ऐसे में यह योग पुराने अधूरे कार्यों को पूरा करेगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. नौकरी, पढ़ाई या व्यवसाय में नई संभावनाएं सामने आएंगी. मानसिक रूप से भी राहत महसूस होगी.

5/8
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को करियर में नए मौके मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा. आपके निर्णयों को सराहा जाएगा. नेतृत्व क्षमता में इजाफा होगा, जिससे प्रमोशन और नई जिम्मेदारियों की संभावना बन रही है. आर्थिक स्थिरता भी बनी रहेगी.

6/8
त्रिएकादश योग तुला राशि वालों के पारिवारिक जीवन में सुकून लाएगा. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. घरेलू माहौल बेहतर होगा. वाहन सुख मिलने के योग बनेंगे और धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी. छात्रों के लिए भी यह समय सफलता दिलाने वाला रहेगा.

7/8
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग लव लाइफ को मजबूती देगा. साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा. संबंधों में सच्चाई और गहराई आएगी. मनचाहे विवाह के योग बनेंगे. संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी और चिंताओं का अंत हो सकता है.

8/8
वृश्चिक राशि के जातकों को आमदनी में बढ़त देखने को मिलेगी. जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. निवेश किए गए धन से अच्छा रिटर्न मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन में नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं.