पीएम मोदी ने 1871 करोड़ की लागत से बने महासेतु का किया उद्घाटन, पुल से गमछा घुमाने वाली फोटो खूब चर्चा में

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 अगस्त को बिहार वासियों को कई सौगातें दी. इसी कड़ी में उन्होंने एशिया के सबसे चौड़े 6-लेन औंटा-सिमरिया पुल (Aunta-Simaria bridge) का उद्घाटन किया.
 

2

2/8

पीएम ने इस पुल का उद्घाटन करने के बाद इसपर अपना गमछा भी लहराया. पीएम को गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन करने के ये अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
 

3

3/8

पीएम ने पुल से नीतीश कुमार के साथ भी हिलाकर लोगों को अभिवादन किया. प्रधानमंत्री करीब 37 मिनट तक इस ब्रिज पर रुके और पूरा जायजा लिया.
 

4

4/8

इस पुल को बनाने में कुल 1871 करोड़ रुपए की लागत आई है. वहीं इस पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर, जबकि पहुंच पथ सहित इसकी कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है. इसके निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.
 

5

5/8

इस पुल के निर्माण से बिहार की कनेक्टिविटी को नई उड़ान मिलेगा. मोकामा के औंटा घाट और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला 6 लेन का यह पुल अब विकासशील बिहार का प्रतीक होगा. इसके साथ ही व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगा.
 

6

6/8

अब तक मोकामा-सिमरिया में सिर्फ एक 2 लेन का रेल-सह-सड़क पुल राजेंद्र सेतु ही था. जिसका उद्घाटन 1959 में श्रीकृष्ण सिंह के शासन काल के दौरान किया था. समय के साथ इस पुल पर यातायात का काफी दबाव था.
 

7

7/8

इस पुल को बनाने में लगभग 10 साल लग गए. 2015 में पीएम द्वारा बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी और 2017 में मोकामा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान में प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी.
 

8

8/8

यह पुल बाढ़ प्रभावित इलाके में बना है, लेकिन इसे आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक 'एक्स्ट्राडॉस' का इस्तेमाल कर काफी मजबूत बनाया गया है. यह पुल उत्तरी बिहार के जिलों, जैसे बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी और पूर्णिया को दक्षिणी बिहार के पटना, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जैसे जिलों से जोड़ेगा.

(तस्वीरें-सोशल मीडिया/वीडियो से स्क्रीनग्रैब)
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp