Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: आज इतने बजे जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें अपनी मार्कशीट

आशीष अभिनव

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को जारी किया जाएगा. छात्र यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB result 2025) आज, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे इंटरमीडिएट (BSEB 12th result 2025) वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रही है.  इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.  शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट जारी करेंगे, इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.

यहां देखें रिजल्ट

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा:

इतने स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल

BSEP के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 12,92,313 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा दी है. जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा 38 जिलों में कराई गई थी. इसके लिए 1,677 परीक्षा केंद्र बनाए  गए थे.

यह भी पढ़ें...

इन्होंने पिछले साल किया था टॉप

साइंस स्ट्रीम: मृत्युंजय कुमार – 481 अंक (96.20%)
आर्ट्स स्ट्रीम: तुषार कुमार – 482 अंक (96.40%)
कॉमर्स स्ट्रीम: प्रिया कुमारी – 478 अंक (95.60%)

बिहार बोर्ड के टॉपर्स को पुरस्कार

इस साल बिहार बोर्ड टॉपर्स को बड़ी पुरस्कार राशि दी जाएगी:

  • पहला स्थान: ₹2 लाख नकद + लैपटॉप + प्रमाण पत्र + मेडल
     
  • दूसरा स्थान: ₹1.5 लाख (पिछले साल ₹75,000 था)
     
  • तीसरा स्थान: ₹1 लाख
     
  • चौथे से 10वें स्थान तक: ₹30,000 नकद इनाम

जल्द जारी हो सकता है 10वीं रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है. संभावना है कि रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट कैसे देखें, क्या प्रोसेस है? कैसे डाऊनलोड करें रिजल्ट? यहां क्लिक करके जानें पूरा प्रोसेस

    follow on google news
    follow on whatsapp