पिंक बस का कमाल: बिहार में 2 महीने में 6 गुना ज्यादा महिलाओं ने किया सफर, बनी पहली पसंद!
बिहार में पिंक बस सेवा बनी महिलाओं की पहली पसंद. सिर्फ 2 महीने में यात्रियों की संख्या 6 गुना बढ़ी, 28,000+ महिलाओं ने जून में किया सफर. जानें इसकी सफलता का राज और नई सुविधाओं की तैयारी.
ADVERTISEMENT

प्रदेश में आधी से भी अधिक आबादी के दरमियान पिंक बस सेवा लोकप्रियता प्राप्त कर रही है. इसकी तेजी से बढ़ती मांग का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र दो महीनों के अंदर पिंक बस सेवा का उपयोग करने वाली महिलाओं में छह गुना बढ़ोतरी हुई है.
जहां मई 2025 में केवल पांच हजार महिलाओं ने पिंक बस का इस्तेमाल किया था, वहीं जून महीने में यह आकड़ा बढ़ कर 28 हजार से ज्यादा हो चुका है. आखिरी दो महीनों में राज्य की 33 हजार से अधिक महिलाओं ने पिंक बस सेवा का उपयोग किया है. पटना प्रमंडल 21 हजार से ज्यादा महिला यात्रियों के साथ सबसे श्रेष्ठ है.
निरंतर बढ़ रही है महिला यात्रियों की तादाद
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) से मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर, पूर्णिया, गया और दरभंगा प्रमंडल में दो महीने में सात हजार से अधिक कामकाजी महिलाओं और छात्राओं ने पिंक बस का उपयोग करते हुए अपना सफर तय किया. इनकी तादाद हर महीने बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें...
नए 80 बस लाने की तैयारी
राज्य में महिला यात्रियों के लिए 20 सीएनजी पिंक बसें चलाई जा रही हैं, जिनमें से आठ पटना में, चार मुजफ्फरपुर, दो भागलपुर, दो गया, दो दरभंगा, दो पूर्णिया में चलाई जा रही हैं. निगम बिहार के सभी जिलों के मुख्यालयों को जोड़ने के लिए नए 80 बस लाने की तैयारी कर रहा हैं. इनमें से 35 बसें पटना में चलेंगी और यह अगस्त के अंत तक प्रदेश में पहुंच जाएंगी. इनके परिचालन के लिए महिला चालकों को दो चरणों में आवासीय प्रशिक्षण देने की योजना है.
पिंक बस में दिए जाने वाली सुविधाएं
महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पिंक बस में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, मेडिसीन किट की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें पहले से ही जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, चार्जिंग पॉइंट, पैनिक बटन,महिला संवाहक का प्रबंध किया गया है. पिंक बस पास बनवाने के लिए जल्द ही राजधानी के सभी कॉलेजों में निगम द्वारा कैंप आयोजित किया जाएगा.