बिहार पुलिस को मिलेगा 66 करोड़ का फंड, थाने और विशेष प्रभाग होंगे आधुनिक

न्यूज तक डेस्क

एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि केंद्र की सहायता से एसयूएमपी योजना के तहत राज्य के 1212 थानों को सुसज्जित किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

Bihar Police Constable Admit Card 2025 Out – Check Dates & Download Process
Bihar Police Constable Admit Card 2025 Out – Check Dates & Download Process
social share
google news

बिहार पुलिस आने वाले दिनों में आधुनिक हथियारों और स्मार्ट पुलिसिंग के उपकरणों से लैस होने जा रही है. इसके लिए केंद्र प्रायोजित योजना एसिस्टेंस टू स्टेट्स एंड यूटी फॉर मॉडर्नाइजेशन ऑफ पुलिस (एएसयूएमपी) के तहत राज्य को फंड मिलेगा, जिसमें 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 फीसदी राज्य अपने स्तर से खर्च करेगी. यह जानकारी एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि इस राशि में आवश्यक प्रौद्योगिकी (तकनीक), वाहन, संचार उपकरण एवं अन्य आवश्यक उपकरणों से पुलिस बल को सुसज्जित करने के साथ ही आधुनिक सुविधा युक्त बनाने की कवायद शुरू की गई है. हथियार के अतिरिक्त पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए कई आधुनिक उपकरणों या तकनीक की खरीद चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही करने की तैयारी है. इसके लिए करीब 66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका उपयोग गृह विभाग से मंजूरी के बाद किया जाएगा.

एडीजी सुधांशु ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत पुलिस के विभिन्न प्रभागों को सुदृढ़ करने के लिए अलग-अलग राशि मंजूर की गई है. राज्य के 1212 थानों में अभी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. जबकि 176 नए थानों में इन्हें लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है, जिसके लिए 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन्हें लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

इन प्रभागों को दी गई इतनी राशि :-

एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप)- आगामी विधानसभा के मद्देनजर तथा प्रशिक्षण एवं सुरक्षा कार्य के लिए 21.37 करोड़ रुपये के उपकरणों या उपस्करों की खरीद की स्वीकृति दी गई है.

बम स्कॉयड- सुरक्षा प्रभाग के तहत बम निरोधक दस्ता (क्षेत्रीय बम निरोधक दस्ता) को सुदृढ़ करने के लिए 20 करोड़ 57 लाख रुपये से उपकरण या उपस्कर की खरीद की स्वीकृति दी गई है. वर्तमान में 10.57 करोड़ जारी किए गए हैं.

एसटीएफ- इस प्रभाग को मजबूत करने के लिए 6.28 करोड़ के उपकरण खरीदे जाएंगे.

ईओयू- साइबर अपराध का अनुसंधान करने और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस इकाई को सुदृढ़ करने और साइबर सुरक्षा की दिशा में सक्रिय एवं प्रो-एक्टिव कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए 14.75 करोड़ रुपये के साइबर उपकरण या उपस्कर की खरीद होगी.

बीएसएपी- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिणी को सुदृढ़ करने के लिए 6.60 करोड़ के उपकरण की खरीद के लिए यह राशि जारी की गई है.

रेल पुलिस- रेल जिलों को हर तरह से मजबूत करने के लिए 44 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

स्पेशल ब्रांच- आसूचना संकलन एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए 91 लाख रुपये के कई आधुनिक उपकरण की खरीद होगी.

    follow on google news