बिहार: बर्खास्त संविदाकर्मियों को मिली बड़ी राहत! राजस्व विभाग ने दिया अपील का मौका

न्यूज तक डेस्क

बिहार सरकार ने विशेष सर्वेक्षण कार्यों से बर्खास्त संविदा कर्मियों को राहत दी है. अब वे सेवा समाप्ति आदेश के खिलाफ अपील कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) ने विशेष सर्वेक्षण कार्यों में कार्यरत रहे संविदा कर्मियों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, वे अब इस आदेश के खिलाफ अपील अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए वे कार्यालय अवधि में राजस्व विभाग में आकर या अपनी ई मेल आईडी के माध्यम से विभाग की आईडी appealdlrs@gmail.com पर भी अपील अभ्यावेदन भेज सकते हैं.
 
विभाग को अभी तक 100 से अधिक संविदाकर्मियों के कार्य पर वापसी के लिए अपील अभ्यावेदन प्राप्त हो चुके हैं. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अन्य बर्खास्त संविदाकर्मियों को भी विभिन्न माध्यमों से सूचित किया गया है. इस संबंध में बताया गया कि कार्यालय अवधि में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में उपस्थित होकर अपील अभ्यावेदन जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त संविदाकर्मियों द्वारा विभाग को अपनी ई मेल आईडी से विभाग की ई मेल आईडी पर भी अपील अभ्यावेदन भेजा जा सकता है. प्राप्त अभ्यावेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा.

विभाग के इस निर्णय से राजस्व महा अभियान के शुरू होते ही हड़ताल पर जाने के कारण बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक वर्ग के संविदाकर्मियों को  बड़ी राहत मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news