रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों के लिए सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आज यात्रा करने नहीं देना होगा किराया
Bihar free bus travel: रक्षाबंधन पर बिहार में महिलाओं और छात्राओं को 9-10 अगस्त को राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, सीएम नीतीश कुमार का ऐलान.
ADVERTISEMENT

रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा महिलाओं/छात्राओं को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की परिचालित सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा की दी जा रही है. माननीय मुख्य मंत्री जी की प्रेरणा से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए रक्षा बंधन के पावन पर पर 9 और 10 अगस्त को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी,
बसों में सफर करने के लिए महिलाओं और छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) सुबह 6 बजे से 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी.इस पहल के तहत, सभी आयुवर्ग की महिलाएं, चाहे वे छात्राएं हों या कामकाजी, बिना टिकट के निगम की पिंक, साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी. इन बसों को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया से विभिन्न मार्गों परिचालन किया जा रहा है.