बिहार में शराबबंदी के बीच AC कोच की छत से निकली शराब की बोतलें, वीडियो वायरल

NewsTak

Bihar Viral Video: लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में AC कोच की छत से 57 लीटर शराब बरामद. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, GRP ने कोच अटेंडेंट को पकड़ा.

ADVERTISEMENT

Liquor bottles hidden in AC coach ceiling of Lucknow-Baruni Express, exposed by GRP
AC कोच की छत में छुपाई गई शराब की बोतलें
social share
google news

बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए एक लंबा अरसा गुजर गया. लेकिन इस शराब बंदी के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों से बिहार में की जाने वाली शराब की तस्करी का सिलसिला अभी भी जारी है. सड़क मार्गों के साथ-साथ ट्रेनों के माध्यम से भी शराब की तस्करी के मामले अकसर सामने आते रहते हैं. खास बात तो यह है कि पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर अजब गजब जुगाड़ भी लगाते है. ताकि वह पुलिस को चकमा दे सकें और बिना किसी रूकावट के शराब की खेप को बिहार तक पहुंच सकें.

शराब तस्करी का एक ऐसा ही गजब का तरीका सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एक डिब्बे की छत में शराब के पैकेट छुपाए गए हैं, जिसे एक व्यक्ति द्वारा बाहर निकाला जा रहा है. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हमारी सहयोगी आजतक की टीम ने इस वीडियो को लेकर पड़ताल की. इस वीडियो से संबंधित जो जानकारी आई वह काफी हैरान कर देने वाली थी. आइए विस्तार के जानते है पूरा मामला.

पड़ताल में क्या कुछ आया सामने?

आजतक की पड़ताल में यह पता चला कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा यह वीडियो पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ जंक्शन से बरौनी के बीच चलने वाली 15204 डाउन लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस का है. साथ ही यह मामला 12 अगस्त का है. इस शराब तस्करी के मामले में जीआरपी बस्ती द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था जो ट्रेन के एसी कोच का अटेंडेंट है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: जीजा संग विवाहिता का आपत्तिजनक फोटो आया सामने, बहन बोली- डॉन्ट वरी, हम तीनों राजी खुशी साथ रहेंगे

ऐसे खुला पूरा मामला?

दरअसल लखनऊ जंक्शन से बरौनी के बीच चलने वाली 15204 डाउन लखनऊ जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच A-2 के छत में मौजूद खाली हिस्से में  अंग्रेजी शराब की 180 एमएल की तकरीबन सवा तीन सौ बॉटल्स छुपाई गई थी. किसी माध्यम से इसकी जानकारी ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे जीआरपी की टीम के जवानों को हो गई. इसके बाद एसी कोच के छत में छुपाई गई शराब की इन बॉटल्स को बाहर निकाला गया. 

इस मामले में ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे जवानों ने खगड़िया बिहार के रहने वाले ट्रेन के कोच अटेंडेंट आशीष कुमार को पकड़ लिया. इस बरामदगी के बाद ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे जीआरपी के जवानों ने बस्ती जीआरपी थाना को सूचना दी. कुछ ही देर बाद जब ट्रेन बस्ती पहुंची तो वहां पहले से मौजूद जीआरपी के जवानों ने अवैध शराब के साथ आशीष कुमार निवासी मथुआ खरगई, थाना मुफस्सिल जिला खगरिया को गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी थाने ले आई.

आरोपी आशीष ने बताई पूरी कहानी

जीआरपी द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी युवक आशीष कुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं ट्रेन का कोच अटेंडेंट हूं. बिहार में शराबबंदी होने के कारण लखनऊ से अलग-अलग जगह से शराब खरीद कर ट्रेन के एसी कोच की छत में छुपा कर ले जाकर बिहार में ऊंचे दाम पर भेज देता हूं.

पूछताछ में पुलिस को आशीष ने बताया कि मैं शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा था. लेकिन एस्कॉर्ट कर्मियों ने मुझे देख लिया और पकड़ लिया. बस्ती की जीआरपी ने कोच अटेंडेंट आशीष कुमार के कब्जे से कुल 57 लीटर अवैध अवैध बरामद की. इसके बाद आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी ये जानकारी

उधर इस वायरल वीडियो और घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने फोन लाइन पर बताया कि शराब तस्करी का यह मामला 12 अगस्त का है. लखनऊ जंक्शन से बरौनी के बीच चलने वाली एक 15204 डाउन एक्सप्रेस के एसी कोच में अवैध शराब बरामद की गई थी. जिसके संबंध में बस्ती जीआरपी में फिर भी दर्ज कराया गया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बस्ती से संतोष सिंह के इनपुट के साथ उदय गुप्ता 

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: नीतीश सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली का मिलेगा चुनाव में फायदा? सी वोटर के सर्वे में जानें जनता की राय

    follow on google news