पटना में अचानक गड्ढे में समाई कार...भड़की कार मालिक नीतू सिंह ने बताया 'सरकार को बदनाम करने की साजिश'
पटना जंक्शन के पास एक कार अचानक गड्ढे में समा गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. वहीं अब इस घटना पर कार मालकिन ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Patna Road accident: बिहार की राजधानी पटना में से एक हैरान कारने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पटना जंक्शन के ठीक बाहर एक कार सड़क पर बने एक बड़े से गड्ढे में समा गई. इस घटना का वीडियो अब साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटा हुआ है और उसमें पानी भरा हुआ है. इसी गड्ढे में एक कार गिरी हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कार में सभी लोगों की जान बच गई. घटना के बाद अब कार मालकिन नीतू चौबे का बयान सामने आया है. घटना से नाराज नीतू चौबे ने इसके लिए निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है.
इस वजह से हुआ हादसा
सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है और इसमें एक कार गिरी हुई है. कार मालकिन नीतू चौबे ने कहना कि ये गड्ढा पिछले 15-20 दिनों से खुला पड़ा था और बरसात के कारण इसमें पानी भर गया. उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी ने गड्ढे के चारों ओर कोई बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी. ऐसे में ड्राइवर पानी और गड्ढे में फर्क नहीं कर पाया और गाड़ी सीधे गड्ढे में जा गिरी. उन्होंने कहा कि गाड़ी तो खत्म हो चुकी है, लेकिन शुक्र है कि लोग सुरक्षित बच गए हैं.
यहां देखें घटना का वीडियो
कार के बाद बाइक भी गिरी
नीतू चौबे के अनुसार, इस घटना के बाद भी एक बाइक सवार इसी गड्ढे में गिर गया था. नीतू ने कहा कि स्थानीय लोग उन्हें बता रहे हैं कि यहां हर रात कोई न कोई गिरता रहता है. उनकी गाड़ी चार घंटे तक फंसी रही और इसके बाद पुलिस और प्रशासन की मदद से उसे बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें...
कार मलाकिन ने की ये मांगा
नीतू चौबे ने अपनी नाराजगी जताते हुए इस घटना को चुनावी माहौल में सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी की जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त कार के लिए मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में बीएसआरटीसी की सौगात: दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए चलेगी स्पेशल बस सेवा