नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए खोला खजाने का पिटारा, हर बाढ़ प्रभावित परिवार को मिलेगा 7 हजार रुपए
Nitish Kumar News: 12 जिलों के 6.5 लाख से ज्यादा परिवारों के खातों में सीधे 456 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अब हर प्रभावित परिवार को 7 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी.
ADVERTISEMENT

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों के लिए घोषणाएं कर रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाक परिवारों को एक बड़ी सौगात दी है. आज यानी 20 अगस्त को पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक समारोह के तहत बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में 456 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस ट्रांसफर की गई राशि से बिहार के कुल 6,51,602 परिवार को सीधा फायदा मिलेगा.
बढ़ाई गई अनुग्रह राशि
बीते कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था. बाढ़ कि स्थिति और लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएम ने हाल में बाढ़ प्रभावित परिवारों की दी जाने अनुग्रह राशि भी बढ़ा दी थी. पहले जो राशि 6 हजार थी अब वह 7 हजार हो गई है. इस मामले में सीएमओ के बयान में कहा गया है,"12 जिलों के 6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में कुल 456.12 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए.
ये है बाढ़ प्रभावित जिले
बिहार में बीते दिनों भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. कई जिलों में तो नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही थी. वहीं मुख्य रूप से प्रभावित जिलों में भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...

सितंबर के लिए किया अलर्ट
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सितंबर में बारिश की आशंका के चलते सतर्क रहने का भी निर्देश दिया. बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
यह खबर भी पढ़ें: रंजू देवी के बाद अब सुबोध कुमार के झूठ से उठा पर्दा, राहुल गांधी से की थी नाम कटने की शिकायत