पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी? मां के बयान और तस्वीरों के बाहर आने से मचा बवाल

हर्षिता सिंह

Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. लेकिन पवन सिंह के चर्चा में रहने की वजह इस बार उनका कोई गाना नहीं. बल्कि तीसरी शादी है. सोशल मीडिया पर पवन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया.

ADVERTISEMENT

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी.
social share
google news

Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. लेकिन पवन सिंह के चर्चा में रहने की वजह इस बार उनका कोई गाना नहीं. बल्कि तीसरी शादी है. सोशल मीडिया पर पवन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. बता दें की पवन सिंह और भोजपुरी की फेमस अदाकारा चांदनी सिंह की पावरस्टार की जन्मदिन से एक तस्वीर सामने आई जहां दोनों साथ दिखाई दिए.

चांदनी सिंह के पोस्ट ने उड़ाई सबकी नींद

ये तस्वीर पोस्ट की है चांदनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से..जहां पवन सिंह चांदनी सिंह के साथ हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. इसके फोटों का सामने आने के बाद पवन सिंह के तीसरे बार दूल्हा बनने की चर्चा शुरू हो गई. चांदनी ना सिर्फ पवन सिंह के साथ नजर आई बल्कि उनकी मां और पूरे परिवार के साथ नजर आई. चांदनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पवन सिंह की मां के साथ भी दिखाई दी.

जहां पवन सिंह की मां चांदनी सिंह को खूब प्यार दुलार करते नजर आई. चांदनी और पवन सिंह की मां के इस वीडियो के सामने आने के बाद से इन चर्चाओं को और भी ज्यादा हवा मिलने लगी.

यह भी पढ़ें...

पवन सिंह की मां के बयान ने मचाया बवाल

इन तमाम चर्चाओं के बीच पवन सिंह की मां का भी बयान सामने आया जहां पवन की मां ने एक चैनल से किए बातचीत के दौरान पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर जहां अजीबोगरीब बयान दिया और कह दिया की वो पैसा लेकर भाग गई तो वहीं. पवन सिंह को आर्शीवाद देते हुए ये कह दिया की '2025 में बाबू हमर खूब आगे बढ़े नया जिंदगी के शुरुआत करे'.

अब पावरस्टार की मां के इसी बयान के बाद से और चर्चा होने लगी की पवन सिंह एक बार फिर शादी  के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उधर एक्ट्रेस चांदनी सिंह पवन सिंह के साथ लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है. जहां दोनों कभी एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए को कभी गले लगे नजर आए.

खबर से जुड़ा पूरा वीडियो देखिए...

BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से मिले राज्यपाल, अनशन और आंदोलन को लेकर दी नसीहत

कहां हैं ज्योति सिंह?

अब पवन सिंह की तीसरी शादी के बीच चर्चा ये भी चल रही है की आखिर ज्योति सिंह कहां हैं. बता दें की पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहा तलाक का मामला उस वक्त सुलझता हुआ दिखा जब पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. पवन के चुनावी मैदान में पत्नी ज्योति सिंह भी उनका भरपूर समर्थन करते नजर आई थी. हालांकि इसके बाद ज्योति और पवन साथ में दिखाई नहीं दिए. अब सोशल मीडियो पर चल रही चर्चाओं के बीच अब सबकी नजरें टिकी हैं पवन सिंह के बयान पर. की पवन सिंह इस गॉसिप पर क्या जवाब देते हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव जब खोलने लगे मंत्री रेणु देवी के भाई की पोल, CCTV दिखाकर पूछा बड़ा सवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp