BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से मिले राज्यपाल, अनशन और आंदोलन को लेकर दी नसीहत

इन्द्र मोहन

छात्रों के शिष्टमंडल में गए सदस्य सुभाष ने बताया कि राज्यपाल ने हमें करीब 40-45 मिनट का समय दिया और हमारी सारी बातें सुनीं. हमारी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वस्त भी किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए, संबंधित अधिकारी तक यह मामला पहुंचाया जाएगा और उम्मीद रखिए कि आगे न्याय जरूर होगा. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान बीपीएससी छात्रों का शिष्टमंडल 13 जनवरी यानी को दोपहर 2 बजे बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा. शिष्टमंडल में 12 छात्र शामिल थे, वहीं जनसुराज अध्यक्ष मनोज भारती भी छात्रों के साथ छात्रों की मांग लिए राज्यपाल से मिले. बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से संवाद किया और बताया कि राज्यपाल जी से 12 सदस्यों का शिष्टमंडल मिला और जिसमें से सुभाष ने सभी छात्रों की मांगों को राज्यपाल के सामने रखा. 

छात्रों के शिष्टमंडल में गए सदस्य सुभाष ने बताया कि राज्यपाल ने हमें करीब 40-45 मिनट का समय दिया और हमारी सारी बातें सुनीं. हमारी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वस्त भी किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए, संबंधित अधिकारी तक यह मामला पहुंचाया जाएगा और उम्मीद रखिए कि आगे न्याय जरूर होगा. 

 BPSC छात्रों से राज्यपाल की अपील 

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने प्रशांत किशोर की तबीयत पर भी चिंता जताई.  पिछले 12 दिनों से प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे हुए हैं, राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आप लोग निवेदन करिए कि प्रशांत किशोर अपना अनशन खत्म कर दें क्यों कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है. वहीं राज्यपाल ने छात्रों से यह भी कहा है कि प्रशांत जी का अनशन और छात्रों की मांगों को एक दूसरे से अलग रखिए. कोशिश कीजिए उनके अनशन को खत्म करवाने की छात्रों की मांगों के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर भेज रहें हैं. 

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:  

CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात
 

    follow on google news
    follow on whatsapp