तेजस्वी यादव जब खोलने लगे मंत्री रेणु देवी के भाई की पोल, CCTV दिखाकर पूछा बड़ा सवाल

ऋचा शर्मा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी जी के आदतन अपराधी भाई ने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता रेणु देवी के भाई की पोल खोल दी. तेजस्वी यादव ने सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कई सवाल पूछे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तीसरे चरण में बिहार के अलग- अलग जिले में पहुंच रहे हैं. वहां आरजेडी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी दौरान बेतिया पहुंचकर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रेणु देवी के भाई की पोल खोलने लगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद हैं, उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की. तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराया. 

क्या है पूरा मामला? 

बिहार की और बीजेपी की सीनियर नेता रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया और जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगवा दिया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरे मामले पर पुलिस ने पिन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

कौंन हैं रेणु देवी ? 

1995 में नौतन से लड़ी विधानसभा चुनाव 
2000 में बेतिया से लड़ी विधानसभा चुनाव और जीत गईं
2005 में बेतिया से फिर बनीं विधायक 
2007 में बिहार की कला संस्कृति मंत्री बनीं
2010 में भी विधायक बनीं
2015 में कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी से हार गईं चुनाव 
2020 में बेतिया से फिर जीत गईं चुनाव 
2020 में रेणु देवी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

यह भी पढ़ें: 

'नीतीश कुमार की हालत ऐसी हो चुकी है कि...' तमाम अटकलों के बीच तेजस्वी यादव का CM पर बड़ा वार
 

    follow on google news
    follow on whatsapp