पुनौराधाम में भव्य माता जानकी मंदिर निर्माण को मिली मंजूरी, सरकार ने जारी किए ₹882 करोड़

News Tak Desk

तीन चरणों में होगा मंदिर निर्माण, पुरानी मंदिर का उन्नयन, पर्यटन संबंधित आधारभूत संरचना और मंदिर का 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि.

ADVERTISEMENT

Punouradham Janaki Temple, Sita birthplace temple, Bihar cabinet decision, Ramayan circuit development, Religious tourism Bihar
तस्वीर: सीएम नीतीश कुमार के सोशल मीडिया 'X' से.
social share
google news

बिहार सरकार ने माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए 882.87 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया. मंदिर निर्माण और इसके आसपास पर्यटन सुविधाओं के विकास से पुनौराधाम को रामायण सर्किट का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा. 

तीन चरणों में होगा निर्माण कार्य 

  • मंदिर के विकास के लिए कार्य तीन चरणों में पूरा होगा. 
  • पहले चरण में 137.34 करोड़ रुपये से पुराने मंदिर का उन्नयन किया जाएगा. 
  • दूसरे चरण में 728 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा. 
  • तीसरे चरण में 16.62 करोड़ रुपये से 10 वर्षों तक मंदिर के रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी.  

अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर निर्माण 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि पुनौरा धाम का धार्मिक और पर्यटकीय महत्व को देखते हुए इसे अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यह परियोजना बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा ईपीसी मॉडल के तहत पूरी की जाएगी. 

रामायण सर्किट का हिस्सा बनेगा पुनौरा धाम 

डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि पुनौरा धाम का विकास न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि अयोध्या और पुनौरा धाम के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा. यह परियोजना श्रद्धालुओं की भावनाओं और पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इस परियोजना से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत भी विश्व पटल पर चमकेगी. 

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

बिहार का मखाना अब ग्लोबल सुपरफूड, मिला अंतरराष्ट्रीय एचएस कोड, चमकेगी मिथिलांचल की शान
 

    follow on google news
    follow on whatsapp