लॉन्च हुआ JioHotstar, 50 रुपए से कम में मिल रहा सब्सक्रिप्शन

NewsTak Web

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

JioCinema और Disney+ Hotstar का बहुप्रतीक्षित मर्जर आखिरकार पूरा हो गया है. इन दोनों लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर अब एक नया प्लेटफॉर्म, JioHotstar लॉन्च किया गया है. 

2

2/8

इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को JioCinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट का एक्सेस एक ही जगह पर मिलेगा.

3

3/8

JioHotstar पर यूजर्स को IPL, Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO और Paramount जैसी कंपनियों का कंटेंट उपलब्ध होगा. यानी अब आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

4

4/8

JioHotstar ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को बेहद किफायती बनाया है. साथ ही, लॉन्च ऑफर के तहत कुछ प्लान्स पर भारी छूट भी दी जा रही है.

5

5/8

मोबाइल यूजर्स के लिए प्लान्स: ₹149 का प्लान: तीन महीने का एक्सेस मिलेगा, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹49 में उपलब्ध कराया जा रहा है. ₹499 का प्लान: यह सालाना प्लान है, जिसमें विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे.

6

6/8

सुपर प्लान: ₹299 (3 महीने के लिए) और ₹899 (सालभर के लिए) इस प्लान के तहत कंटेंट को दो डिवाइसेस पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. 

7

7/8

प्रीमियम प्लान: इस प्लान में बिना विज्ञापनों के कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है. ₹299 का प्लान केवल वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
 

8

8/8

JioHotstar अपने आकर्षक कंटेंट लाइब्रेरी और किफायती प्लान्स के कारण भारतीय दर्शकों के लिए एक शानदार विकल्प बनकर उभर रहा है. IPL से लेकर हॉलीवुड और भारतीय फिल्मों तक, सभी प्रकार के मनोरंजन को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना इसे अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं से अलग बनाता है. यदि आप किफायती दरों पर बेहतरीन कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं, तो JioHotstar के ये नए प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp