Gold Price Today: जल्द कर लें ज्वैलरी की शॉपिंग नहीं तो पछताएंगे! फटाफट चेक करें आज का भाव

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI.
तस्वीर: AI.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोने-चांदी के रेट में आया उछाल.

point

सोने के मुकाबले चांदी के भाव में तेजी से हो रहा इजाफा.

त्यौहारी सीजन में जहां सोने-चांदी (gold silver price today) की खरीदारी बढ़ने लगी है, वहीं इसके रेट में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. 16 सितंबर को दोपहर 1 बजे के बाद जब सोने-चांदी के भाव खुले तो मजबूती के साथ. सोना ने 650 रुपए प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ और चांदी ने ढाई हजार की ऊंची छलांग के साथ इस कारोबरी सप्ताह की शुरूआत की. 

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो सटोरियों की तरफ से हो रहे ताजा सौदों के कारण सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी बढ़ने से भी कीमतों में जंप देखा जा रहा है. देखा जाए तो चांदी की मांग सोने के मुकाबले ज्यादा है. सोने के इस्तेमाल की तुलना में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा है. सिल्वर की मांग बढ़ने से इसके दाम में तेजी देखी जा रही है. 

यहां जानें आजा का ताजा रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरफ से 16 सितंबर को जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 73,694 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का रेट 73399 रुपए, 22 कैरेट का भाव 67,504 रुपए, 18 कैरेट का रेट 55271 रुपए और 14 कैरेट सोने का भाव 43,111 रुपए है. वहीं चांदी का कारोबार प्रति किलो 88605 रुपए पर हो रहा है. 

ADVERTISEMENT

Gold-silver rate : पिछले 5 दिनों में ऐसे बढ़े सोने-चांदी के भाव 

तारीख सोने का भाव 24 कैरेट चांदी का भाव (999 शुद्धता)
12/09/2024 71,994 रुपए 83,407 रुपए
13/09/2024 71,801 रुपए 83,188 रुपए 
14/09/2024 72,945 रुपए 85,795 रुपए 
15/09/2024 73,044 रुपए 86,100 रुपए
16/09/2024 73,694 रुपए 86,605 रुपए

 

Gold-silver price : यहां जानिए देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का रेट 

प्रमुख शहर सोना 24 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
दिल्ली 75,050 रुपए 89,500 रुपए
मुंबई 74,900 89,500 रुपए
चेन्नई  73,990  95,000 रुपए
कोलकाता 74,900 89,500 रुपए

यह भी पढ़ें:  ज्वैलरी खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT