Stock market update: मुंह के बल गिरा बाजार, टैरिफ से बढ़ी टेंशन, निवेशकों के 3.50 लाख करोड़ भस्म!

रजत देवगन

शेयर बाजार को नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन तगड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 1500 अंक लुढ़ककर 76,024 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 353 अंक गिरकर 23,165 पर आ गया. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ, महंगे कच्चे तेल और मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बनाया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा टूटकर 76,024 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 353 अंकों की गिरावट के साथ 23,165 पर आ गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ है, जिसका ऐलान 2 अप्रैल को होने वाला है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में 5 हफ्तों का उछाल, आईटी शेयरों पर दबाव और मार्च की तेज रैली के बाद बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींचा। इस गिरावट से बीएसई का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया.

कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स गिरावट

सबसे ज्यादा नुकसान आईटी और बैंकिंग सेक्टर में देखा गया.  निफ्टी आईटी 2.5% और निफ्टी फाइनेंशियल 2.18% नीचे आए.  रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स में भी 1-3% की गिरावट रही. ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में बंद हुए.  निफ्टी लूजर्स में HCL Tech 3.64%, BEL 3.47%, Bajaj Finsv 3.26% और HDFC Bank 3.19% नीचे रहे.  वहीं, गेनर्स में IndusIndBk 5.06%, Trent 4.56% और Bajaj Auto 1.22% जैसे शेयरों ने बढ़त बनाए रखी. मिडकैप में वोडा आइडिया 19% उछला, जबकि PSB 20% और UCO Bank 12.6% नीचे आए.

ट्रेड वॉर की आशंका और बाजार पर असर

वहीं, ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है. जिसका असर भारत के निर्यात पर पड़ सकता है. खासकर आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर दबाव में हैं.  इसके साथ ही कच्चा तेल महंगा होने से रुपये पर भी असर पड़ रहा है.  मार्च में बाजार ने तेजी दिखाई थी, लेकिन अब निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं.  F&O में वोडा आइडिया 19.1% और इंडस टावर 5.4% चढ़े, जबकि वोल्टास 7.3% और पर्सिस्टेंट 5.4% गिरे.

यह भी पढ़ें...

ऑटो और ऑयल सेक्टर में थोड़ी राहत

ऑटो सेक्टर में थोड़ी राहत रही, जहां अशोक लेलैंड 2.3% और बजाज ऑटो 1.2% ऊपर रहे.  ऑयल एंड गैस में भी IOC 2.9% और BPCL 2.5% बढ़े. लेकिन ओबेरॉय रियल्टी और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.9% नीचे आ गए.  निवेशकों की नजर अब टैरिफ की डिटेल्स और ग्लोबल मार्केट की चाल पर है. आने वाले दिन बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

इंडेक्स क्लोजिंग बदलाव (अंक) बदलाव
Nifty 23,165 -353 -1.50%
Nifty Bank 50,827 -737 -1.43%
Sensex 76,024 -1,390 -1.80%

मार्केट आउटलुक

  • डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर बाज़ार पर हावी
  • 2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर पर जवाबी टैरिफ लगाएंगे
  • निफ्टी ने 5 सत्रों की रेंज को नीचे तोड़ा
  • 5 सत्रों की निफ्टी की रेंज थी: 23412-23869
  • आज 23400 के नीचे मंदी करने वाले हावी
  • निफ्टी 200 दिनों की औसत के नीचे लुढ़का
  • अब आज का हाई 23565 तगड़ा रेज़िस्टेंस होगा
  • FIIs की बिकवाली बढ़ी तो तनाव बढ़ सकता है
  • इस गिरावट में बाज़ार बेहद अहम स्तर पर पहुंचा
  • 4 मार्च से 25 मार्च की तेज़ी का 38% रिट्रेसमेंट लेवल: 23141.90
  • निफ्टी की 50-दिनों की औसत: 23116
  • 23100 के करीब निफ्टी पर अच्छा सपोर्ट
  • उसके बाद 22900 के करीब बाज़ार पर सपोर्ट
  • 7-9 अप्रैल को RBI (MPC) की मॉनेटरी पॉलिसी

अप्रैल सीरीज़ में कंपनियों के तिमाही नतीजे 

  • निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 23092
  • निफ्टी की 50 दिनों की औसत:  23116
  • निफ्टी की 100 दिनों की औसत: 23392
  • निफ्टी की 200 दिनों की औसत: 23403

यहां देखें पूरा अपडेट

 

    follow on google news
    follow on whatsapp