Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद, बैंकिंग शेयरों ने मचाया धमाल
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में 17 अप्रैल को बड़ी तेजी देखने को मिली, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए. बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में शानदार खरीदारी ने बाजार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार यानी 17 अप्रैल को जबरदस्त रौनक देखने को मिली. दिन भर निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिसके चलते बाजार ने शानदार तेजी दिखाई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,508 अंक यानी 1.96% की उछाल के साथ 78,553 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 414 अंक यानी 1.77% की बढ़त के साथ 23,851 पर पहुंच गया. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,172 अंक यानी 2.21% चढ़कर 54,290 के स्तर पर बंद हुआ.
निवेशकों के भरोसे उठा मार्केट
बाजार में सुबह से ही सकारात्मक माहौल था. निवेशकों का भरोसा बैंकिंग, फाइनेंशियल, फार्मा और कंजम्पशन सेक्टर्स पर रहा, जिसने बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वैश्विक स्तर पर कुछ अनिश्चितताएं थीं, खासकर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की वजह से, लेकिन भारतीय बाजार ने इनका असर कम होने दिया. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में राहत के संकेत और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया. नतीजा, बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट तक जोड़ना है 5 करोड़ से ज्यादा तो SIP में अपना लें ये ट्रिक, बिना टेंशन होगी पैसों की बारिश
यह भी पढ़ें...
इन शेयर्स में हुई उठा-पटक
अब बात करते हैं उन शेयरों की, जिन्होंने बाजार को चमकाया. निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी इटर्नल में दिखी, जो 4.47% उछला. इसके बाद सन फार्मा 3.77%, आईसीआईसीआई बैंक 3.73%, भारती एयरटेल 3.31% और बजाज फिनसर्व 3.14% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर, कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई. विप्रो 4.14%, हिंदाल्को 0.31%, टेक महिंद्रा 0.30%, हीरो मोटोकॉर्प 0.26% और कोल इंडिया 0.06% नीचे रहें. एफएंडओ सेगमेंट में डेल्हीवरी 6.8% की उछाल के साथ सबसे आगे रहीं. इटर्नल 4.2%, आईसीआईसीआई बैंक 3.7%, भारती एयरटेल 3.6% और एबीबी 3.5% ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, विप्रो 4.3%, डिविस लैब्स 1.9%, एलटीआई माइंडट्री 1.9% और टाटा कम्युनिकेशंस 1.8% नीचे रहे. मिडकैप शेयरों में फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर (FACT) 13.8% की शानदार तेजी के साथ टॉप पर रहा. एमक्योर 9.6%, विजया डायग्नोस्टिक 5.6%, फाइव स्टार 5.6% और केफिन टेक 5.4% भी चमके. मिडकैप में सोनाटा सॉफ्टवेयर 5.9%, आरके फोर्ज 4.3% और उषा मार्टिन 3% की गिरावट के साथ पीछे रहे.
यहां देखें मार्केट राउंडअप का वीडियो और समझिए पूरा गणित:
ये खबर भी पढ़ें: Gold-Silver Price update: सोने के भाव में बड़ा उछाल, 24 कैरेट के रेट ने बनाया नया रिकॉर्ड