छत्तीसगढ़: प्रेमिका की कहीं और हुई शादी, बौखलाए प्रेमी ने ससुरालवालों को बम से उड़ाने का बना लिया प्लान

न्यूज तक

छत्तीसगढ़ में प्रेमिका को वापस पाने के लिए एक युवक ने उसके ससुराल भेजा पार्सल बम, लेकिन समय रहते पुलिस ने साजिश नाकाम कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना ने तकनीक के दुरुपयोग और असफल प्रेम में मानसिक असंतुलन जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को उजागर किया.

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
social share
google news

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले से पुलिस ने पार्सल बम से हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है. 

दरअसल, यहां इस इलाके में कुछ 40 दिन पहले ब्याह कर ससुराल गई प्रेमिका को वापस पाने के लिए एक सिरफिरे आशिक ने पार्सल बम ससुराल भेज दिया था. इस पार्सल के जरिए प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के पूरे परिवार को उड़ाने की खौफनाक साजिश रच डाली थी. 

हालांकि वो बम किसी तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने प्रेमी सहित 7 लोगों की गिरफ्तारी कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

इस मामले में एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले के कुसमी गांव के 20 वर्षीय आरोपी विनय के पास के गांव में रहने वाली एक युवती से स्कूल समय से प्रेम प्रसंग था. लगभग 40 दिन पहले उसकी शादी हुई और वो अपने ससुराल गंडई थाना अंतर्गत आने वाले मानपुर चली गई. ऐसे में प्रेमिका से अलग होना विनय को दुखी कर गया.

7 लोगों को किया गया गिरफ्तार

प्रेमिका को फिर से पाने के लिए आरोपी ने उसके पति समेत पूरे ससुराल को बम से उड़ाने की साजिश रच डाली. पुलिस अधीक्षक लक्ष्य वर्मा ने बताया कि गंडई जिले के आरोपी ने ऑनलाइन बम बनाने का तरीका जाना और होम थिएटर में लगभग 2 किलो का ID लगाकर उसके डेटोनेटर को प्लग से जोड़ दिया. ताकि जैसे ही इसे करेंट का सप्लाई मिले वैसे ही बम फट जाए. 

हालांकि, विनय ने जैसा प्लान किया था वैसा हो नहीं पाया और आईईडी के ब्लास्ट होने से पहले ही प्रेमिका के परिवारवालों को इसका पता चल गया. इस बारे में जानकारी मिलते ही महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी और  मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बम डिफ्यूज किया. 

इसके बाद ये बम क्यों लगाया गया इसका पता लगाने के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले में शामिल 7 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा कर दिया. 

ये भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद उजड़ गया सुहाग, फिर पहुंचीं विधानसभा...जानें कौन हैं MLA पूजा पाल? जिन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला बाहर

    follow on google news