MP Weather: मध्य प्रदेश में आज जोरदार बारिश की आशंका, झाबुआ से रतलाम तक इन जिलों में होगी जबरदस्त बरसात, देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में तीन-चार दिन तक जोरदार बारिश का दौर चल सकता है.
ADVERTISEMENT

MP Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानी रविवार, 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है.
इन जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश
IMD के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें शामिल हैं:
- अलीराजपुर
- झाबुआ
- रतलाम
- धार
- बड़वानी
- खरगोन
- हरदा
- खंडवा
- बुरहानपुर
- बैतूल
- छिंदवाड़ा
- पांढुर्ना
- सिवनी
- बालाघाट
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में अगले 24 घंटे के अंगर तेज बारिश की संभावना है, जिससे जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है.
क्यों हो रही है बारिश?
एमपी के ऊपर फिलहाल दो बड़े मौसम सिस्टम एक्टिव हैं:
1. साइक्लोनिक सर्कुलेशन
2. ट्रफ लाइन
अब तक कैसा रहा मौसम?
इस बार यानी साल 2025 के जून और जुलाई में कई जगह अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त का आधा महीना बीत जाने के बावजूद अब तक वैसी बारिश नहीं देखने को मिली है. खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, धार और बड़वानी जैसे जिलों में मानसून की बेरुखी साफ नजर आई है.
हालांकि बड़वानी में 19 साल बाद रूपा नदी में उफान जरूर देखने को मिला, लेकिन बारिश की मात्रा अभी भी औसत से कम ही है.
आगे क्या उम्मीद है?
मौसम विभाग का मानना है कि 15 अगस्त के बाद जो नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, उससे अगले तीन-चार दिन तक बारिश का अच्छा दौर देखने को मिलेगा. इससे पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की जो कमी बनी हुई है, वह काफी हद तक पूरी हो सकती है.
इन जिलों में सावधानी जरूरी
अगर आप उपर बताए गए जिलों में रहते हैं तो भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें. घर से बाहर निकलते वक्त मौसम की जानकारी जरूर लें और नदी-नालों के पास जाने से बचें.
ये भी पढ़ें: अर्चना तिवारी की गुमशुदगी पर परिवार का दर्द छलका, बोले- बोगियों में कैमरा होता तो सब पता चल जाता