खुशखबरी! सोने के दाम हुए धड़ाम, अब 1 लाख रुपए से कम में मिलेगा 10 ग्राम सोना!

NewsTak

अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सोने के भाव पर अब ब्रेक लग गया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सोने के भाव पर अब ब्रेक लग गया है. अब सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते अब 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपए से नीचे आ गया है. 

MCX पर 1900 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,900 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. 

8 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,798 रुपए था, जो घटकर 99,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस हिसाब से MCX पर सोना 1,948 रुपए तक सस्ता हुआ है. वायदा बाजार के साथ-साथ, घरेलू बुलियन बाजार में भी सोने के दाम कम हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

घरेलू बाजार में भी घटे दाम

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 8 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,406 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो बाद में 1,00,023 रुपए पर आ गया. इस तरह घरेलू बाजार में भी प्रति 10 ग्राम सोने में 919 रुपए की गिरावट आई है.

देखें सोने के ताजा भाव

क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 1,00,023 रुपए
22 कैरेट गोल्ड 97,620 रुपए
20 कैरेट गोल्ड 89,020 रुपए
18 कैरेट गोल्ड 81,020 रुपए
14 कैरेट गोल्ड 64,510 रुपए

सोना खरीदने से पहले यह बात भी जान लें कि IBJA द्वारा जारी की गई कीमतें देश भर में समान होती हैं. लेकिन अलग-अलग राज्यों और शहरों में इन कीमतों में मेकिंग चार्ज और 3% GST जोड़ा जाता है, जिसके लास्ट प्राइज अलग हो सकता है. इसलिए, सोना खरीदते समय अपने लोकल बाजार में मेकिंग चार्ज के बारे में जानकारी लेना जरूरी होता है. 

    follow on google news