छत्तीसगढ़: MBBS छात्र ने हॉस्टल रूम में दे दी जान, कहा-'मुझसे नहीं हो पाया, I am sorry पापा',

न्यूज तक

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्र हिमांशु कश्यप ने परीक्षा में असफल होने और दबाव के चलते अपने हॉस्टल रूम में जान दे दी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

हाल ही में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज के पहले साल के MBBS छात्र हिमांशु कश्यप (24) ने अपने हॉस्टल रूम में अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि छात्र का शव हॉस्टल रूम में पंखे में मिला. घटना सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के कॉलेज परिसर में हुई.

पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद बताया कि सुबह हिमांशु कश्यप परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ था, जिसके बाद दोस्तों ने पहले तो उसे ढ़ढ़ा बाद में जब उन्हें लगा कि वो कमरे में होगा तो उसके रूम का दरवाजा खटखटाया.

दोस्तों ने तोड़ा दरवाजा

जब कई कोशिशों के बाद दरवाजा नहीं खुला, तो उसके दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा. अंदर हिमांशु का शव लटका हुआ मिला. हिमांशु के दोस्तों को मौके से सुसाइड नोट भी मिला, इसमें जो लिखा वो सुन आपकी आंखें नम हो जाएगा. दरअसल जान देने से पहले हिमांशी ने लिखा था,'Mujhse nahi ho paya, I’m sorry, papa' (मैं नहीं कर पाया, माफ करना पापा).

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने की जांच शुरू

फिलहाल पुलिस ने हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रारंभिक जानकारी के आधार पर अचानक मृत्यु दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस घटना के बाद कॉलेज के डीन डॉ. के.के. सहारे कहते हैं कि हिमांशु कश्यप साल 2024 की पहली वर्ष की परीक्षा में सफल नहीं हो पाया था और इस साल फिर से परीक्षा दे रहा था. ऐसा लगता है कि परीक्षा में असफलता और प्रदर्शन को लेकर बढ़ते दबाव के कारण छात्र ने यह अत्यंत कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: 'गालियां दी, कॉलर पकड़ा और जमकर की मारपीट'.. रसोइए ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

    follow on google news