मामी को भांजे से हुआ प्यार, पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर रची खौफनाक साजिश, 311 दिन बाद खुला राज
Kanpur Crime News: कानपुर से मामी-भांजे के रिश्ते की खौफनाक कहानी सामने आई है. यहां एक पत्नी ने भांजे से अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या कर दी और शव को बगीचे में दबा दिया.
ADVERTISEMENT

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से मामी-भांजे के प्रेम की एक खौफनाक कहानी सामने आई है. यहां एक महिला पर आरोप लगा है कि उसने अपने और भांजे के बीच के अवैध संबंधों को छुपाने और रास्ते में रुकावट बनने के लिए अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी पत्नी ने सच छुपाने के लिए पति के शव पर नमक डालकर उसे बगीचे में दबा दिया.
दरअसल, कानपुर के सचेंडी के लालपुर गांव में रहने वाली लक्ष्मी नाम की महिला का अपने ही भांजे अमित से नाजायज रिश्ता था. इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए लक्ष्मी ने अपने पति शिवबीर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी लक्ष्मी और भांजे अमित को गिरफ्तार कर लिया है.
छोटी दिवाली की हत्या
इस बीच 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली की रात पति को मारने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने पहले चाय में नशीली दवा मिलाकर पति शिवबीर को पिलाई. जैसे ही वो बेहोश हो गया तो मौका देखकर लक्ष्मी और अमित ने लोहे की रॉड से शिवबीर के सिर पर वार कर दिए. इससे उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
शव के ऊपर डाल 12 किलो नमक
हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शिवबीर के शव को घर के पास ही एक बगीचे में दफना दिया. बॉडी को जल्दी गलाने और सबूत मिटाने के लिए उसने उसके ऊपर 12 किलो नमक डाल दिया. इस बीच जब घर पर बच्चे अपने पिता के बारे में पूछते तो लक्ष्मी उनसे बताती कि वो किसी काम से गुजरात गए हैं. 10 महीनों तक वो ऐसे ही झूठ बोलती रही.
ये पढ़ें: प्रेमी के साथ इंटीमेट थी महिला, बेटी ने देख लिया...फिर वो हुआ जिसने सबको झकझोर दिया
मां का शक और 311 दिन का संघर्ष
वहीं, शिवबीर की मां सावित्री देवी को शुरुआत से ही अपनी बहू और भांजे पर शक था. ऐसे में बेटे के अचानक गायब होने को लेकर उन्होंने कई बार इस मामले को लेकर पुलिस थाने के चक्कर काटे. लेकिन पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. आखिरकार करीब 10 महीने बाद वो 19 अगस्त 2025 को वो पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची. इसके बाद कमिश्नर केआदेश के बाद सचेंडी थाने में केस दर्ज हुआ और जांच शुरू हुई.
ऐसे समाने आया सच
पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले लक्ष्मी के फोन की कॉल डिटेल्स निकाली. इसमें पता चला कि पति के गायब होने के बाद से लक्ष्मी लगातार अमित से बात कर रही थी. मामले में दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे में खुदाई कराई की और लगभग 311 दिन बाद शिवबीर के शव के अवशेष बरामद किए.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले की जानकारी देते हुए पनकी के एसीपी शेखर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी के अपने भांजे से अवैध संबंध थे. इसी वजह से उसने अपने पति की हत्या की और उसके शव को बगीचे में दफना दिया. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी महिला और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई गंगा में छलांग, समाने दिखा मगरमच्छ तो पेड़ पर बैठकर बिताई रात