CG Crime News: गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए चाहिए थे पैसे, युवक ने रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

ADVERTISEMENT
CG Crime News: बिलासपुर पुलिस ने खुद की झूठी अपहरण की कहानी रचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसका साथ देने वाले दो दोस्तों को भी अरेस्ट किया है.
Bilaspur News: दोस्तों के साथ मौज मस्ती और पार्टी करनी थी, पैसों का जुगाड़ नहीं था ऐसे में शातिर युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची और परिवार वालों को फोन कर फिरौती के तौर पर 50 हजार मांग लिए. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की और फिर पुलिस ने युवक के प्लान पर पानी ही फेर दिया. इस वक्त ये युवक अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर सेंट्रल जेल में सुखी रोटी खाने को मजबूर है.
बिलासपुर में खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने घर वालों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर के तोरवा थाने में 23 साल के निर्मल पटेल के अपहरण की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस टीम ने साइबर क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर निर्मलऔर उसके दो दोस्त राकेश बाघ और अजय कुमार चौहान को ढूंढ निकाला.