दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की 'AAP' ने की कड़ी निंदा, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

NewsTak

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और विरोध का सम्मान किया जाता है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले की आम आदमी पार्टी (आप) ने जोरदार निंदा की है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है और दिल्ली पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

केजरीवाल ने हिंसा को बताया अस्वीकार्य

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और विरोध का सम्मान किया जाता है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी और मुख्यमंत्री सुरक्षित व स्वस्थ होंगी.

सौरभ भारद्वाज ने 'आप' के रुख को किया स्पष्ट

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा हमारे समाज और देश में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात हमें 100 साल पहले ही सिखा दी गई थी.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने इस हमले की तुलना केजरीवाल पर हुए हमलों से की. उन्होंने याद दिलाया कि जब अरविंद केजरीवाल पर हमले हुए थे, तो भाजपा ने इसे यह कहकर सही ठहराने की कोशिश की थी कि जनता केजरीवाल से नाराज है. भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि 'आप' ऐसा नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "हम यह नहीं कहेंगे कि दिल्ली की जनता रेखा गुप्ता से नाराज है, इसलिए उन पर हमला हुआ. हम मानते हैं कि जनता नाराज हो सकती है, लेकिन नाराजगी का मतलब हिंसा करना नहीं होता."

हिंसा को जायज ठहराना गलत: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे कोई भी हमला हो, इसे सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा को सोचना चाहिए कि कौन सी पार्टियां और विचारधाराएं समाज में हिंसा का जहर घोल रही हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस घटना की निंदा करने की अपील की और कहा कि 'आप' बड़े दिल से मुख्यमंत्री का समर्थन कर रही है क्योंकि हिंसा गलत है, चाहे वह किसी पर भी हो.

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई: आतिशी और ढांडा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस हमले को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा की नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के लोगों में हताशा बढ़ रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई हिंसा करे. उन्होंने कहा कि 'आप' का साफ मानना है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता. ढांडा ने भी दिल्ली पुलिस से गहन जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
 

    follow on google news