दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना, ओखला बैराज के सभी गेट खोले गए, बाढ़ का अलर्ट जारी
Delhi Flood Alert: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कालिंदीकुंज घाट पर पानी का तेज बहाव, मेट्रो पिलर डूबे और ओखला बैराज के सभी गेट खोले गए.
ADVERTISEMENT

Delhi Flood Alert: दिल्ली में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. रास्तों में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सुबह ही यमुना ने खतरे के निशान को पार कर लिया. इसका असर कालिंदीकुंज घाट पर देखने को मिला, जहां यमुना के पानी का तेज बहाव देखने को मिला. वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए ओखला बैराज के सभी गेट खोल दिए गए जिसके बाद बहाव और भी तेज हो गया है.
खतरे का निशान पार कर चुकी यमुना
कालिंदीकुंज घाट पर यमुना के जलस्तर बढ़ने के कारण वहां मौजूद मेट्रो पिलर का चबूतरा भी पूरी तरह पानी में डूब गया. आपको बता दें कि यह वहीं चबूतरा है जो कुछ दिन पहले बिल्कुल ही सूखा था लेकिन फिलहाल किनारे पर खड़ी नाव भी पानी के चपेट में आ चुकी है.
वहीं यमुना के लहरों में फिलहाल काफी तेजी है और स्थिति को देखकर यह लग रहा है कि पानी का स्तर अभी और बढ़ सकता है. हालांकि यमुना नदी में अकसर दिखने वाला सफेद झाग पानी बढ़ने के कारण इस बार दिखाई नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
1,70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से करीब 1,70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस पानी का असर आने वाले दिनों में दिल्ली तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.ऐसे में जो यमुना पहले से ही खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, उसका जलस्तर और बढ़ सकता है.
आपको बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है और इसका साफ असर यमुना में देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में बारिश के बाद की स्थिति पर CJI की टिप्पणी
हाल के दिनों में एक CJI बी आर गवई की एक टिपण्णी खूब चर्चा में है. CJI जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने राजमार्ग की दशा और टोल टैक्स को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि 'दिल्ली में आपको पता है क्या होता है? अगर दो घंटे सही से बारिश हो जाए तो पूरी राजधानी को लकवा मार जाता है. दरअसल दिल्ली में बारिश के बाद पैदा होने स्थिति पर CJI ने यह टिपण्णी की है.
यह खबर भी पढ़ें: वतन लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष में किए ये 7 महत्वपूर्व प्रयोग, जो भारत में लाएंगे क्रांति!