जन्माष्टमी पर लापरवाही! दिल्ली में इस्कॉन मंदिर से ड्यूटी के दाैरान गायब मिले 8 पुलिसकर्मी, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

न्यूज तक

देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के आउटर नॉर्थ स्थित इस्कॉन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENT

लापरवाही के चलते 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लापरवाही के चलते 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
social share
google news

देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश में हर जगह चाक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े  इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच दिल्ली में जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.

यहां आउटर नॉर्थ जिले के इस्कॉन मंदिर में इंतजामों का निरीक्षण करने पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब मिले. इसके साथ वहां कई खामियां सामने आईं.

8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई की. ऐसे में इस दौरान 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड किए गए इन पुलिसकर्मियों में एक इंस्पेक्टर रैंक काे अधिकारी भी शामिल है.

यह भी पढ़ें...

विभागीय जांच के आदेश

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई. कमिश्नर ने अपनी पोस्ट से नदारद पाए गए पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए. बता दें कि 8 पुलिसकर्मियों के साथ ही कई और पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट पर नहीं मिले.

धार्मिक स्थलों पर रहती है भारी भीड़

अब इस मामले में पुलिस डिपार्टमेंट जांच कर कारणों का पता लगा रही है. स्थिति के साफ होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ रहती है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर ही होती है.

ये भी पढ़ें: AAP राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर देशभर से मिली बधाइयां

    follow on google news