मेरा बेटा पशु प्रेमी है...सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले युवक की मां ने बेटे के बारे में क्या बताया?

NewsTak

पुलिस के शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (उम्र 41) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पशु प्रेमी है.

ADVERTISEMENT

CM Rekha Gupta
CM Rekha Gupta
social share
google news

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया. उनके सिर पर चोट आई है. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों से सख्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है. दिल्ली पुलिस ने मामले की पुष्टि की और इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को भी भेजी है. अब हमला करने  वाले युवक की फोटो और जानकारी के साथ उनकी मां का भी बयान सामने आया है. 

कौन है हमलावर?

पुलिस के शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (उम्र 41) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पशु प्रेमी है.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने मुख्यमंत्री से मिलने से पहले एक आवेदन सौंपा था, जिसमें कथित तौर पर अपने जेल में बंद परिजन को छुड़ाने की गुहार लगाई गई थी. जिसका केस अभी कोर्ट में चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

आरोपी युवक की मां ने क्या बताया?

जांच के दौरान, पुलिस ने राजकोट में आरोपी की मां से भी पूछताछ की. मां ने बताया कि राजेश भाई मानसिक रूप से बीमार हैं और वह आवारा कुत्तों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली आए थे. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को दिल्ली सीएम के पास जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क करके राजेश भाई की पिछली जानकारी भी जुटाई है. पता चला है कि राजेश भाई एक रिक्शा चालक के परिवार से आते हैं और पहले भी दिल्ली आ चुके हैं.

थप्पड़ मारे जाने की खबरें झूठी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारे जाने की खबरों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ा और धक्का-मुक्की की, जिससे उनका सिर एक मेज के कोने से टकरा गया. उन्होंने यह भी कहा कि रेखा गुप्ता सदमे में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

तमाम नेताओं ने की घटना की निंदा!

इस घटना के बाद राजनीतिक दलों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे "राजनीतिक षड्यंत्र" बताया और कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री की जनता से सीधी बातचीत को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

दूसरी ओर, दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? पूर्व मुख्यमंत्री और AAP विधायक आतिशी ने भी इस हमले की निंदा की और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह न होने की बात कही. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीन शंकर ने कहा कि आरोपी का किसी भी राजनीतिक दल से सीधा संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके बयान किसी असंतुष्ट पार्टी से जुड़े होने का संकेत देते हैं. दिल्ली पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की गहराई से जांच कर रही है.

पूर्व सीएम आतिशी ने घटना की निंदा की

इस घटना को लेकर पूर्व सीएम आतिशी ने ट्टीट कर घटना की निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,  "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं."

जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, मेज पर लगा सिर, आरोपी की डिटेल पता चली

    follow on google news