दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पहले मांगा फोन...फिर आखिरी स्टेशन तक किया पीछा! युवक ने शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस!

न्यूज तक

Delhi Metro Viral Video Girl: दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे एक युवक ने रेडिट पर डरावाना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उसने बताया कि मेट्रो में उससे एक महिला ने पहले फोन मांगा और फिर हर स्टेशन पर उसका पीछा करती रही. अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई है.

ADVERTISEMENT

Delhi Metro Viral Video Girl:
दिल्ली मेट्रो में युवक का पीछा करती रही महिला. (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Delhi Metro Viral Video Girl: दिल्ली मेट्रो में हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर कोई अजनबी हर स्टेशन, हर मेट्रो और हर एस्केलेटर पर आपको लगातार घूर रहा है तो आप क्या करेंगे? यकीनन आप डर जाएंगे. ऐसा ही डरावाना एक्सपीरियंस एक यात्री ने रेडिट पर शेयर किया है. उनके साथ घटित इस वाक्ये ने दिल्ली की मेट्रो में सफर करने वालों को सच में सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसके बाद से अब ये अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या ये कोई स्कैम था या फिर कुछ और?

दरअसल, रेडिट पर एक युवक ने बताया कि वह सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर शाम के समय लाइन में खड़ा था. तभी एक महिला उसके पास आई और फोन मांगने लगी. युवक को यह बात अजीब लगी और उसने मना कर दिया. इसके बाद महिला कुछ देर घूरती रही और फिर चली गई.

लगातार पीछा करती रही महिला

बतौर युवक जब वो मेट्रो में चढ़ा तो कुछ स्टेशन बाद उसने देखा कि वही महिला मेट्रो में मौजूद है और उसे घूर रही है. उसने इसे इत्तेफाक माना. लेकिन इसके बाद युवक लाइन बदलने के लिए राजीव चौक पर उतरा. उसने देखा कि वो महिला यहां भी उसका पीछा कर रही है. इस बीच युवक ने अपनी चाल तेज की. लेकिन महिला हर स्टेशन पर उसका पीछ कर रही थी.

यह भी पढ़ें...

अंतिम स्टेशन पर दोनों उतरे 

ये पूरा मामला तब और डरावना हो गया जब युवक द्वारका सेक्टर 21 के अंतिम स्टेशन पर उतरा तो वह महिला भी वहीं उतर गई. युवक ने बाताया कि उसने पहले ही अपने भाई को कॉल कर दिया था. जो स्कूटी लेकर पहुंच गया. ऐसे में वो वहां से तुरंत निकल गया.

कौन थी महिला? स्कैम या कुछ और?

युवक ने पोस्ट में लिखा कि वह महिला कौन थी और उसका मकसद क्या था? ये अब भी सवाल बना हुआ है. क्या ये कोई नया स्कैम है? क्या यह जानबूझकर किया गया पीछा था? इस पर इंटरनेट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे बेहद डरावना बता रहे हैं तो कुछ कह रहे है कि फोन देने से ऐसे खतरे हो सकते हैं. जबकि कई यूजर्स ने मेट्रो में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

मेट्रो में स्टॉकिंग कोई नई बात नहीं

दिल्ली मेट्रो में इससे पहले भी स्टॉकिंग के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यह केस सबसे डरावनों में से एक बताया जा रहा है. अब सवाल यह है कि यदि आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे?

यहां देखें वाडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp