केजरीवाल ने नोबेल मांगा तो बीजेपी ने किया गजब पलटवार, वीडियो जारी कर कहा- 'भारत झांसा रत्न' मिलना चाहिए!

न्यूज तक

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को नोबेल पुरस्कार के लायक बताते हुए अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ की, जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए उन्हें भ्रष्टाचार वाली कैटेगरी में नोबेल मिलने की बात कही. इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई है.

ADVERTISEMENT

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
social share
google news

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कारण है उनका नोबेल पुरस्कार को लेकर दिया गया हालिया बयान.दरअसल केजरीवाल ने खुद को गवर्नेंस और प्रशासन के क्षेत्र में नोबेल प्राइज का हकदार बताया है, जिसके बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई.

केजरीवाल बोले- "काम रोका गया, फिर भी किया"

चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में 'द केजरीवाल मॉडल' नामक किताब के पंजाबी संस्करण के विमोचन के दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने तमाम बाधाओं के बावजूद दिल्ली में अच्छा प्रशासन दिया. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और केंद्र सरकार की तरफ से काम में रुकावटें डाली गईं फिर भी उनकी टीम ने जनता के लिए बेहतरीन काम किए.

इसी दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "इतनी मुश्किलों के बावजूद हमने अच्छा प्रशासन दिया है, ऐसे में मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए."

यह भी पढ़ें...

बीजेपी ने कहा- "नोबेल मिलेगा, लेकिन भ्रष्टाचार के लिए!"

अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनके बयान को 'हास्यास्पद' बताया और उन पर आत्ममुग्धता का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर नोबेल पुरस्कार में भ्रष्टाचार, अराजकता और नाकामी जैसी कैटेगरी होती, तो केजरीवाल पहले नंबर पर होते.

बीजेपी की तरफ से केजरीवाल सरकार पर लगे कई पुराने आरोपों को दोहराया गया, जिनमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों में पैनिक बटन घोटाला, स्कूलों के निर्माण में खर्च को लेकर विवाद, महिलाओं की पेंशन योजना में अनियमितता, शराब नीति से जुड़ी धांधलियां और मुख्यमंत्री आवास के महंगे नवीनीकरण जैसे मुद्दे शामिल हैं.

AAP का पलटवार

बीजेपी के हमलों का जवाब देने में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं रही. पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब बीजेपी सत्ता में है, तो उसे काम पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ़ बदनामी और आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई है, जबकि जनता को असली काम चाहिए.

भारद्वाज ने कहा, "अब आप विपक्ष नहीं हैं, अब आपको काम करके दिखाना है. दिल्ली अब आपसे काम की उम्मीद कर रही है, शोर-शराबे की नहीं."

केजरीवाल ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

अपने संबोधन में केजरीवाल ने AAP की सरकार की कुछ प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि जब पिछली सरकारें कहती थीं कि खजाना खाली है, तब उनकी सरकार ने स्कूलों और अस्पतालों की हालत सुधार दी। मुफ्त बिजली, पारदर्शिता और ईमानदारी को अपनी सरकार का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इन कोशिशों की वजह से जनता को फायदा हुआ.

दिल्ली की स्थिति पर भी हमला

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि AAP सरकार के हटने के बाद से दिल्ली की हालत खराब हो गई है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार अब सिर्फ़ 'शासन नहीं, शोषण' कर रही है और जनता को फिर से AAP के शासन की याद आने लगी है.

अरविंद केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार संबंधी बयान ने एक बार फिर सियासी हलकों में गर्मी बढ़ा दी है. जहां एक ओर वह अपने प्रशासनिक मॉडल को दुनिया में मिसाल बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी बीजेपी इसे खुद की तारीफ करने की कोशिश बता रही है और उनके पूरे कार्यकाल को घोटालों से भरा करार दे रही है। अब देखना होगा कि इस बहस का अगला मोड़ क्या होता है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बीच दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रोहतक रहा केंद्र!

    follow on google news
    follow on whatsapp