रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने लगाया 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप!

न्यूज तक

Robert Vadra ED case: प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

robert vadra
रॉबर्ट वाड्रा
social share
google news

Robert Vadra ED case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. ED ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने दो कंपनियों के जरिए 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है. एजेंसी ने कहा कि इसका इस्तेमाल उन्होंने संपत्तियां खरीदने और कारोबारी कर्ज चुकाने के लिए किया.

चार्जशीट में क्या खुलासा हुआ?

ED की चार्जशीट के अनुसार, दो कंपनियों से रॉबर्ट वाड्रा को 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (Proceeds of Crime) मिली. ये रकम कथित आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी बताई गई है. आरोप है कि वाड्रा ने इस पैसे से अचल संपत्तियां खरीदी और निवेश किया. एजेंसी के मुताबिक इस रकम से उन्होंने फंड और लोन देने के साथ-साथ ही अपनी ग्रुप कंपनियों की देनदारियां चुकाने में किया.

दो कंपनियों के जरिए ट्रांसफर हुई रकम

ED की चार्जशीट में बताया गया है कि जांच के ये पता चला कि रॉबर्ट वाड्रा के पास 58 करोड़ रुपये की रकम दो रास्तों से आई. इसमें 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) के जरिए और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए ट्रांसफर हुए.

यह भी पढ़ें...

28 अगस्त को कोर्ट में पेशी

इसके अलावा, गुरुग्राम के शिकोहपुर में 2008 के जमीन सौदे से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष ईडी जज सुशांत चगोतरा ने चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले उन्हें नोटिस जारी किया है. काेर्ट ने  रॉबर्ट वाड्रा को 28 अगस्त को पेश होकर अपना पक्ष रखने और ED की दलीलों पर बहस करने के लिए तलब किया है.

इनपुट : मुनीष पांडे

ये भी पढें: वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी ने खोला मोर्चा, वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर शेयर कर लोगों से कर दी ये खास अपील

    follow on google news