अरुण जेटली स्टेडियम में देर रात उठाइए IPL का आनंद...दिल्ली मेट्रो ने फैन्स को दिया अनोखा गिफ्ट

NewsTak

Delhi Metro Timing For IPL Match: दिल्ली में IPL के मैच देखने जाने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड) में होने वाले मैचों के चलते मेट्रो की आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा दिया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Delhi Metro Timing For IPL Match: दिल्ली में IPL के मैच देखने जाने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड) में होने वाले मैचों के चलते मेट्रो की आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा दिया है. यह सुविधा सभी लाइनों पर मिलेगी, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है.

मैच के दिनों में चलेंगी ज़्यादा ट्रेनें

डीएमआरसी ने बताया कि मैच के बाद लोगों की भीड़ को संभालने के लिए मेट्रो 76 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. इससे मैच देखकर लौटने वाले दर्शकों को आसानी से मेट्रो मिल जाएगी और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

एक से दो घंटे ज़्यादा चलेगी मेट्रो

मैच वाले दिनों में आखिरी मेट्रो ट्रेन आम दिनों के मुकाबले एक से दो घंटे ज़्यादा देर तक चलेगी. यह फैसला दर्शकों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. डीएमआरसी के अनुसार, यह सुविधा 13, 16, 27 और 29 अप्रैल और 11 मई को मिलेगी, जब अरुण जेटली स्टेडियम में IPL के मैच होंगे.

यह भी पढ़ें...

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

अरुण जेटली स्टेडियम के पास दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन हैं, जो वायलेट लाइन पर पड़ते हैं. कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह जाने वाली इस लाइन का इस्तेमाल ज़्यादातर दर्शक करते हैं.

इस लाइन के समय में बदलाव नहीं

हालांकि, जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन जाने वाली मेट्रो की आखिरी ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीएमआरसी ने यह भी कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर मैच के हिसाब से आखिरी ट्रेन का समय और भी बढ़ाया जा सकता है.

दिल्ली मेट्रो का यह कदम शहर में ट्रैफिक को कम करने और मैच के बाद लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करेगा. दर्शकों से भी अपील की गई है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें और मेट्रो कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें.

अब इस समय तक मिलेगी मेट्रो

  • रेड लाइन: रिठाला से रात 12:15 बजे, शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से रात 12:10 बजे
  • येलो लाइन: समयपुर बादली से रात 12:20 बजे, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से रात 11:45 बजे
  • ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से रात 12 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से रात 11:45 बजे
  • वायलेट लाइन: कश्मीरी गेट से रात 12:25 बजे, राजा नाहर सिंह से रात 11:20 बजे
  • पिंक लाइन: मजलिस पार्क और शिव विहार से रात 12:10 बजे
  • मैजेंटा लाइन: जनकपुरी से रात 12:30 बजे, बॉटेनिकल गार्डन से रात 12:45 बजे
  • ग्रे लाइन: द्वारका से रात 1:30 बजे, ढासां बस स्टैंड से रात 1:15 बजे

    follow on google news
    follow on whatsapp