थार खरीदने शोरूम गई थी महिला, बैठते ही एक्सीलेटर पर रख दिया पैर....फिर जाे हुआ, देखें वायरल वीडियो

न्यूज तक डेस्क

Mahindra Thar News: दिल्ली के प्रीत विहार शोरूम में उस समय हड़कंप मच गया, जब नींबू फोड़ने की रस्म निभाते-निभाते एक नई थार शोरूम की पहली मंजिल से नीचे जा गिरी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

दिल्ली में शोरूम की पहली मंजिल से सड़क पर गिर गई थार
दिल्ली में शोरूम की पहली मंजिल से सड़क पर गिर गई थार
social share
google news

Thar Showroom Accident: दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित महिंद्रा शोरूम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नई थार कार (Thar Car Accident) शोरूम की पहली मंजिल से नीचे जा गिरी. जानकारी के मुताबिक, एक परिवार नई थार खरीदने शोरूम पहुंचा था. ऐसे में कार खरीदने के बाद एक रस्म निभाई जा रही थी. लेकिन इसी दौरान अचानक कार दो मंजिल से नीचे गिर गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, ये मामला देश की राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके का है. बताया जा रहा कि यहां एक महिला अपने परिवार के साथ महिंद्रा के शोरूम में थार गाड़ी लेने पहुंची थी. महिला ने गाड़ी खरीदी और फिर उसके टायर के नीचे नींबू फोड़ने के लिए वाे कार में बैठ गई. महिला ने जैसे ही नींबू फोड़ने के लिए गाड़ी आगे बढ़ाई तो एक्सीलेटर तेजी से दब गया. घबराहट में महिला का गाड़ी से कंट्रोल खो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर शोरूम के शिशे तोड़ते हुए पहली मंजिल से सड़क पर जा गिरी.

यहां देखें थार का वायाल वीडियो

महिला का क्या हुआ?

वहीं, अब कई लाेग ये जानना चाहते है कि गिरने के बाद महिला के साथ क्या हुआ? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार के नीचे गिरते ही उसके एयरबैग खुल गए. इससे महिला की जान बच गई. घटना में महिला को मामूली चोटें आई हैं. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया. हालांकि, मामले में शोरूम की तारफ से महिला को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर से एग्जाम देने पहुंचे राजस्थान के 4 छात्र, जानें कितना लगा किराया

    follow on google news