लाल किलों से 1 करोड़ का कलश चोरी, पुजारी के भेष में चोर आया नजर, CCTV में कैद हुई बड़ी वारदात!
लाल किले में जैन धर्म के कार्यक्रम के दौरान पुजारी के भेष में आए चोर ने 1 करोड़ का अमूल्य कलश चुरा लिया. CCTV में कैद आरोपी पहले भी जैन मंदिरों में चोरी कर चुका है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धर्म के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये का कीमती कलश चोरी हो गया. ये चोरी चौंकाने वाली इसलिए थी क्योंकि चोर ने खुद को पुजारी के भेष में ढाल रखा था.
चोरी की ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चोर ने धार्मिक कपड़े पहन रखे हैं और बेहद चालाकी से चोरी को अंजाम दिया.
पूजा के बाद हुआ चोरी का खुलासा
यह भी पढ़ें...
पुनीत जैन जी, जो वहां मौजूद थे ने बताया कि जैसे ही पूजा खत्म हुई, कुछ श्रद्धालु अपने सामान के बारे में पूछने लगे. इस दौरान जब देखा गया कि उनका पूजा में इस्तेमाल होने वाला कीमती कलश गायब है, तो सबको चोरी का शक हुआ और जांच शुरू की गई.
धार्मिक और आर्थिक दोनों रूप से अमूल्य
पुनीत जी ने बताया कि ये कलश सिर्फ सोने-चांदी की कीमत का नहीं था, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी ये काफी अमूल्य था. उन्होंने कहा, “इस कलश का इस्तेमाल हर रोज की पूजा में इस्तेमाल की जाती था, इसकी धार्मिक मान्यता बहुत बड़ी है,”
पहले भी कर चुका है कई जैन मंदिरों में चोरी
CCTV फुटेज और जानकारी से पता चला है कि ये वही शख्स है जिसने इससे पहले भी कई बार जैन मंदिरों को निशाना बनाने का काम किया है. लाल किले से पहल श्री दिगंबर लाल मंदिर, अशोक विहार जैन मंदिर और ऋषभ विहार जैन मंदिर, इन तीनों जगहों पर भी इसी तरह चोरी का मामला सामने आ चुका हैं और शक है कि वही चोर इन सभी मामलों के पीछे है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल इस मामलें की जांच जारी है. पुलिस को इस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बड़ी लीड मिली है. वहीं चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चोर काफी शातिर है और धार्मिक कार्यक्रमों का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोने की कीमतों का रिकॉर्ड तोड़ उछाल, एक हफ्ते में 3,900 रुपए हुआ महंगा, ताजा रेट जानें