प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने का अब भी है मौका, फटाफट भर दें फार्म

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि  31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी लेकिन अब स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है. (फोटो क्रेडिट- पीएम के इंस्टाग्राम अकाउंट से)

2

2/8

इस योजना का उद्देश्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर के छात्रों को सरकारी विभागों, मंत्रालयों और संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर देना है. साथ ही अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.
 

3

3/8

अब आप इस योजना के लिए 15 अप्रैल,2025 तक अप्लाई कर सकते है. यह योजना न सिर्फ छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देती है, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार भी करती है.
 

4

4/8

इस योजना को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 के दौरान प्रस्तुत की गई थी और इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने की अवधि के लिए भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलता है. (फोटो क्रेडिट- वित मंत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट से)

5

5/8

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में चयनित अभ्यर्थियों को न सिर्फ काम करने का मौका मिलता है साथ में उन्हें 5,000 का मासिक स्टाइपेंड (वजीफा) भी दिया जाता है जिसमें ₹500 उद्योग द्वारा और ₹4,500 भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मिलता हैं.
 

6

6/8

इस इंटर्नशिप को अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तें भी है जैसे आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, कम से कम 12वीं कक्षा पास हो, और साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए.
 

7

7/8

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण की तिथि और अन्य विवरण पोर्टल पर उपलब्ध हैं, और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर पोर्टल की जांच करते रहें.
 

8

8/8

अप्लाई करने के लिए आवेदक अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, संस्थान का बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट डिटेल पहले से ही रखें ताकि आसानी से प्रक्रिया पूरी कि जा सकें.

(इनपुट- इंटर्न राहुल राजभर)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp