RBSE 12th Commerce Topper 2025: अलवर की कंगना ने राजस्थान बोर्ड में किया टॉप, मार्कशीट देख हर कोई हो रहा दंग
कंगना के पिता का नाम गौरव कौशलानी है. कंगना ने एक विषय में पूरे 100 में 100 और चार विषयों में 99 अंक प्राप्त किए हैं.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (board of secondary education rajasthan) ने गुरुवार को शाम 5 बजे 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. बोर्ड ने इस बार एक साथ तीनों संकाय के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें कॉमर्स संकाय में कंगना कौशलानी ने टॉप किया है. कंगना को 99.20 फीसदी मार्क्स मिले हैं.
कंगना की मार्कशीट भी सामने आ गई है. मार्कशीट में मिले नंबर काफी चौंकाने वाले हैं. परिणाम घोषित होते ही कंगना के घर पर खुशी की लहर दौड़ गई.
यहां देखें मार्क्स
- हिंदी : 99
- इंग्लिश: 99
- अकाउंटेंसी: 100
- बिजनेस स्टडीज: 99
- मैथमेटिक्स: 99
यहां देखें मार्कशीट
