RBSE 12th Board Topper: किशनगढ़ की अनुप्रिया राठौड़ RBSE 12th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान
RBSE 12th Board Topper Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. किशनगढ़ की रहने वाली अनुप्रिया राठौड़ (Anupriya Rathore) ने RBSE 12th Art में राजस्थान टॉप किया है.
ADVERTISEMENT

RBSE 12th Board Topper Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. किशनगढ़ की रहने वाली अनुप्रिया राठौड़ (Anupriya Rathore) ने RBSE 12th Art में राजस्थान टॉप किया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर जिला मुख्यालय से नतीजे जारी किए हैं. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है.
अनुप्रिया राठौड़, अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदनगंज, किशनगढ़ की छात्रा है. जिन्होंने आर्ट संकाय में RBSE 12th टॉपर बनी हैं. अनुप्रिया (Anupriya Rathore) ने 12वीं कक्षा (कला स्ट्रीम) में 99.60 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. गुरुवार को राजस्थान बोर्ड, अजमेर (rbse 12th result 2025) ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस वर्गों का परिणाम जारी कर दिया है. अब अनुप्रिया की मार्कशीट भी सामने आई है.
किस विषय में कितने अंक मिले
- हिंदी (Comp.): 100 अंक
- इंग्लिश (Comp.): 99 अंक
- पॉलिटिकल साइंस: 100 अंक
- ज्योग्राफी: 100 अंक
- इंग्लिश-लिट.: 99 अंक
यहां देखें अनुप्रिया की मार्कशीट
