Delhi Vidhan Sabha Chunav Date : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान, यहां देखें नॉमिनेशन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीख

बृजेश उपाध्याय

Delhi Vidhan Sabha Chunav Date : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने सभी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Delhi Chunav 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घाषित हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक नोटिफिकेशन 10 जनवरी को, नामांकन की आखिरी तरीख 17 जनवरी, नामांकन की स्क्रूटनी 18 जनवरी, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, मतदान 5 फरवरी और रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित होगा. 

चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में 58 जनरल विधानसभाएं हैं. 155 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. इसमें 71.74 लाख फीमेल वोटर्स. 83.49 लाख मेल वोटर्स दिल्ली में है. 2.08 वोटर्स पहली बार वोट देंगे. 13,033 पोलिंग स्टेशन होंगे. 

ध्यान देने वाली बात है कि 2020 के विधानसभा चुनावों का ऐलान 6 जनवरी 2020 को हुआ था. विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी. नतीजे 11 फरवरी को जारी हुए थे. 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 62 सीटें मिली थीं. वहीं भाजपा को 8 सीटें मिली थीं. कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था. 

यह भी पढ़ें...

मुख्य चुनाव आयुक्त ने EVM हैक पर कही ये बात

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम हैक पर कहा- ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं. हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते. एक ग्लोबल आदमी (IT के एक ग्लोबल एक्सपर्ट) ने कहा की evm हैक हो सकता है जिसकी खूब भारत में चर्चा हुई पर यह दावा निराधार है. EVM हैक होने के कोई सबूत नहीं हैं. यह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में हमने दिखाया है. 

राजीव कुमार ने आगे कहा- VVPAT की हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार गिनती की है. उसमे एक भी गलती नहीं सामने आई है. वोटर टर्न आउट ऐप पर सिर्फ EVM में डाले वोट होते हैं. डाक वोट नहीं. वीवीपीएटी स्लीप का मिलान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक होता है. हर असेंबली सीट पर औचक पांच वीवीपीएटी का मिलान EVM आंकड़ों के साथ होता है. 

 

 

 

 

    follow on google news